11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर कुछ ट्रेनें रद्द, इनके रूट बदले, सफर से पहले देख लें ये लिस्ट

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग को लेकर एनआइ कार्य किया जाना है. इसे लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग को लेकर एनआइ कार्य किया जाना है. इसे लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

रद्द की गई ट्रेनें:

1.गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 12 एवं 13 अप्रैल को रद्द रहेगा

2. गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 13 एवं 14 अप्रैल को रद्द रहेगा

आंशिक समापन/प्रारंभ की गई ट्रेनें

1. 13 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन गढ़वा रोड में

2. 12 एवं 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन गढ़वा रोड में

3. 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गढ़वा रोड से

4. 13 एवं 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गढ़वा रोड से

5. 13 एवं 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बड़वाडीह में

6. 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 03344 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ बड़वाडीह से

मार्ग परिवर्तन:

1. 13 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.- प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्ते जाएगी.

2. 13 अप्रैल को जबलपुर से खुलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी

3. 13 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवारा के रास्ते जाएगी

4. 13 अप्रैल को संबलपुर से खुलने वाली 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-चुनार के रास्ते जाएगी

5. 13 अप्रैल को हटिया से खुलने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस झारखंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-चुनार के रास्ते जाएगी

6. 12 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी

7. 12 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें