Indian Railways / Weather News: दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर जारी है. सुबह आने वाली ट्रेन रात में आ रही है. वहीं, विलंब से चल रही ट्रेनों को देखते हुए हावड़ा से भी ट्रेनों के प्रस्थान करने के समय को रि-शेड्यूल किया गया. इसका असर अभी जारी रहेगा. विलंब से आयी ट्रेनों के कारण टेन संख्या (12381) अप हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से 8.15 की जगह 12:15 बजे खुली. बुधवार को भी हावड़ा व सियालदह राजधानी 18.30 और 18 घंटे तक विलंब से आयी.
गुरुवार को ट्रेन तीन घंटे विलंब से चल रही
गुरुवार को आने वाली ट्रेन भी दिल्ली से 8.50 घंटे खुलने की उम्मीद है. दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4.30 बजे की जगह रात करीब 1.20 बजे तक खुलेगी. ट्रेन संख्या (13010) दून एक्सप्रेस लगभग 11.28 घंटे देर से आयी है. ट्रेन को रात 1.03 बजे पहुंचना था, लेकिन, ट्रेन दोपहर 12 बजे के बाद आयी. गुरुवार को आने वाली ट्रेन करीब तीन घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या (13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 10.42 घंटे विलंब से पहुंची. 10 जनवरी को फिरोजपुर से रवाना हुई ट्रेन चार घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या (13152) जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से पहुंची. सुबह 10 की जगह रात 9 बजे आयी.
रि-शेड्यूल रही ट्रेनें
10 जनवरी की रात 11.35 बजे हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12321) हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई मेल 11 जनवरी की रात 12.30 बजे खुली. 10 जनवरी को 10.55 बजे खुलने वाली ट्रेन संख्या (12987) सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 11 जनवरी की रात 2.30 बजे सियालदह से रवाना हुई. 10 जनवरी को ट्रेन संख्या (13009) हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस को हावड़ा से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 10:25 बजे की बजाए 11 बजे खुली. 10 जनवरी को ट्रेन संख्या (12311) हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस को हावड़ा से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 9:55 बजे के बजाय 11:55 बजे प्रस्थान की.
ओवरहेड वायर में खराबी, पांच घंटे बाधित रही ट्रेन सेवा
रांची रेलवे स्टेशन के आउटर में ओवरहेड वायर में खराबी आ जाने के कारण बुधवार को अप और डाउन लाइन पर यातायात ठप हो गया था. इस कारण कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंचीं. ट्रेन संख्या (03597) रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन का नामकुम स्टेशन पर आंशिक समापन किया गया. यहीं से यह ट्रेन आसनसोल के लिए खुली. ट्रेन संख्या (18086) हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस भी नामकुम स्टेशन तक ही आयी व गयी. ट्रेन संख्या (08696) रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल टाटीसिलवे स्टेशन तक आयी व वहीं से खुली. ट्रेन संख्या (12366) रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का नामकुम व टाटीसिलवे स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेनों में चढ़ने के लिए मेल दिया गया था. वहीं, ट्रेन संख्या (18175) हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था. रांची-हावड़ा शताब्दी, रांची-पटना जन शताब्दी, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी, हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से खुलीं.
भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 13 जनवरी को रहेगी रद्द
ट्रेन संख्या (22823) भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा लिंक रैक 22824 के 936 मिनट की देर से चलने के कारण और बाद की यात्राओं के लिए 22823 और 22811 एक्सप्रेस के मार्ग को सामान्य करने के लिए 12 जनवरी को रद्द कर दी गयी है. 13 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 22812 (नयी दिल्ली-भुवनेश्वर) राजधानी एक्सप्रेस लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रद्द रहेगी.