23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद का परिचालन किया रद्द, ये है वजह

ट्रेन नंबर 03317 धनबाद से शनिवार, सोमवार, गुरुवार को चलने वाली ट्रेन 16, 18 एवं 20 को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 03318 सीतामढ़ी से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन 17, 19 एवं 21 को रद्द रहेगी.

धनबाद, मनोज. धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इसे शुरू किया था. होली के बाद यात्रियों द्वारा बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण रेलवे ने इसका परिचालन रद्द कर दिया है. ट्रेन नंबर 03317 धनबाद से शनिवार, सोमवार, गुरुवार को चलने वाली ट्रेन 16, 18 एवं 20 को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 03318 सीतामढ़ी से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन 17, 19 एवं 21 को रद्द रहेगी.

होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द

होली स्पेशल ट्रेन संख्या 03317 व 03318 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन ऑन डिमांड) ट्रेन को खराब संरक्षण के कारण रेलवे के सक्षम प्राधिकार ने रद्द कर दिया है. इस स्पेशल ट्रेन को होली के बाद चलाया जा रहा था. यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर होने के कारण रेलवे ने निर्णय लेते हुए इसके परिचालन को रद्द कर दिया है.

Also Read: झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई ले जाने की तैयारी

16, 18 एवं 20 को रहेगी रद्द

ट्रेन नंबर 03317 धनबाद से शनिवार, सोमवार, गुरुवार को चलने वाली ट्रेन 16, 18 एवं 20 को रद्द रहेगी.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

17, 19 एवं 21 को रहेगी रद्द

ट्रेन नंबर 03318 सीतामढ़ी से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन 17, 19 एवं 21 को रद्द रहेगी.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें