30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: 22 से 25 जुलाई तक धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, देखें लिस्ट

धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन 22 से 25 जुलाई तक प्रभावित रहेगा, क्योंकि इन स्टेशनों पर एनआई कार्य किया जाना है. ऐसे में जो यात्री सफर करने वाले है वह एक बार ट्रनों की डिटेल्स चेक कर ले.

Indian Railways: समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के तहत किशनपुर और रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण पूर्ण हो जाने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन प्रारंभ करने के लिए इन स्टेशनों पर 23 से 25 जुलाई तक तक एनआइ कार्य किया जाना है. इस कारण धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ट्रेनों की लिस्ट

  • 22 व 25 जुलाई को राउरकेला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा.

  • 23 व 26 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से किया जायेगा.

  • 22 जुलाई को हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 25 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 23 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 22 जुलाई को सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 25 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

अब गया में भी रुकेगी दुरंतो एक्सप्रेस

धनबाद रेल प्रशासन की ओर से सियालदह व बीकानेर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 12259 व 12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दुरंतो एक्सप्रेस का डीडीयू मंडल के गया स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया गया है. 20 जुलाई से 11 अगस्त तक सियालदह से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर एसी दुरंतो एक्सप्रेस रात 11.10 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी और 11.12 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं 20 जुलाई से 11 अगस्त तक बीकानेर से खुलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दुरंतो एक्सप्रेस सुबह 6.47 बजे गया जं. पहुंचेगी और वहां से 06.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर खुला स्टॉल, 20 रुपये में मिलेगा भोजन

धनबाद रेलवे ने जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किफायती दर पर भोजन देने की योजना की शुरुआत की है. इसकी जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दी गयी है. गुरुवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक स्टॉल लगाया गया. यहां 20 रुपये का किफायती भोजन दिया जा रहा है. इसमें सात पूड़ी, सूखी आलू सब्जी व आचार देना है. वहीं 50 रुपये में कोम्बो भोजन है. इसमें राजमा छोले, चावल केसरोल, खिचड़ी या पोंगल इसके अलावा तीन रुपये प्रति ग्लास पानी दिया जा रहा है. स्टॉल को वहां लगाना है जहां ट्रेनों का जनरल कोच खड़ा होता है. इसके लिए धनबाद स्टेशन के हर एक प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा को शुरू करनी है.

Also Read: साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर सारठ और पालोजाेरी में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जल्द आयेगी उद्योग विभाग की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें