धनबाद. तीन अप्रैल से चलने वाली पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. यह ट्रेन गोमो, बोकारो और रांची होकर चलेगी. स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी में सीटें उपलब्ध है. गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे ने अप्रैल से जून तक अलग-अलग दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
सोमवार व बुधवार को चलेगी पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से तीन अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार व बुधवार को चलेगी. पटना से अपराह्न तीन बजे खुलकर गया, कोडरमा के रास्ते रात 8.15 बजे गोमो, रात 9.20 बजे बोकारो व रात 11.25 बजे रांची के बाद हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर होकर अहले सुबह 3.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
धनबाद एवं डालटनगंज स्टेशन में चला टिकट जांच अभियान
इधर, रेल मंडल के धनबाद व डालटनगंज स्टेशन में सोमवार को विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया. दोनों स्टेशनों बिना टिकट के यात्रा करने वाले कुल 61 यात्रियों को पकड़ा गया. इनसे कुल 19 हजार 70 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करते तीन यात्रियों को पकड़ा गया है. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी मौजूद थे. डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम, कब हैं भारी बारिश के आसार?