Indian Railways News: ट्रेन संख्या (12825) अप रांची-आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जानकारी मिलते ही RPF ने आरोपी यात्री को धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन पर उतार लिया. वहीं, पीड़ित महिला ने कोडरमा में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की की है.
क्या है मामला
रांची निवासी पीड़िता के पति ने बताया कि अपने बच्चों के साथ झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे थे. राजदीप नामक एक सहयात्री शराब के नशे में बकबक कर रहा था. इस दौरान दो अन्य यात्रियों के साथ राजदीप की बहस हुई. इस दौरान बर्थ पर सो रही पीड़िता का आरोपी राजदीप ने चादर खींचने लगा. इसी बीच हो-हल्ला हुआ. इस हंगामे से बोगी के अन्य यात्री भी जाग गये. तत्काल मामले की शिकायत ट्रेन में टीटीई से की गई.
RPF ने आरोपी को गोमो रेल थाना को सौंपा
इस बीच ट्रेन गोमो स्टेशन पहुंची. छेड़खानी की शिकायत RPF से की गयी. शिकायत मिलते ही RPF ने छेड़खानी के आरोपी राजदीप को ट्रेन से उतार लिया. वहीं, RPF ने आरोपी राजदीप को गोमो रेल थाना को सौंप दिया. बताया गया कि यह घटना ट्रेन के गोमो पहुंचने से करीब 30 से 40 मिनट पहले घटित हुई.
पुलिस है परेशान
इस संबंध में गोमो रेल पुलिस ने बताया कि आवेदन में शिकायतकर्ता का पता तथा घटनास्थल का जिक्र नहीं है. शिकायतकर्ता के पति के अनुसार, गोमो से 30 से 40 मिनट पहले घटना घटी है. ऐसी स्थिति में मामला बोकारो रेल थाना क्षेत्र का बनता है. आवेदन में घटनास्थल का जिक्र नहीं होने के कारण आवेदन को बोकारो रेल थाना भेजने में भी परेशानी हो रही है. आवेदन में लिखे गये नंबर पर कई बार शिकायतकर्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पा रही है.
रिपोर्ट : वैंकटेस शर्मा, गोमो, धनबाद.