Train Cancelled List: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में वाराणसी यार्ड में होने वाले कार्य को लेकर ट्रेनों में सफर मुश्किल होगा. एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले कार्य को लेकर धनबाद व गोमो स्टेशन होकर चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-
ट्रेन संख्या 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक व 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक, 15021 शालीमार-गोरखपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस, रांची-बनारस एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 12371 हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12372 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 12353 हावड़ा-लालकुआं सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 12354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेनें
-
ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस, 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पूरी
-
ट्रेन संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
Also Read: झारखंड : शाहपुर -गढ़वा मार्ग पर कार चालक ने पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत, 14 घायल
हैदाराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अब 30 सितंबर तक
सिकंदराबाद- रक्सौल और हैदराबाद व सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसकी अवधि विस्तार कर अब दो सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 29, एक व दो को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण धनबाद से एलेप्पी जाने वाली ट्रेन का मार्ग बदला गया है. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 29 अगस्त, एक व दो सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन निर्धारित मार्ग निडदवालु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग बदलने के कारण ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
शिप्रा एक्सप्रेस में जुड़ेगा एसी थ्री टियर इकोनॉमी कोच
भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से शिप्रा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है. रेलवे ने ट्रेन संख्या 22911 व 22912 इंदौर-हावड़ा- इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में 17 अक्तूबर से इंदौर से और 19 अप्रैल से हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन में दो एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा. इंदौर से दो सितंबर से 14 अक्तूबर तक और हावड़ा से चार सितंबर से 16 अक्तूबर तक खुलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के साथ एक पेंट्री कार भी जोड़ा जायेगा.