15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के फील्ड फायरिंग रेंज में फटा मोर्टार का गोला, झारखंड का बीएसएफ जवान राजस्थान में शहीद

Jharkhand News: बीएसएफ जवान की शहादत की सूचना मिलते ही चरक ग्राम एवं पूरे टुंडी क्षेत्र में मातम छा गया है. आपको बता दें कि संदीप सिंह की शादी 2017 में हुई थी. इनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है.

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरक गांव के रहनेवाले बीएसएफ जवान संदीप सिंह राजस्थान के जैसलमेर में शहीद हो गये. बताया जा रहा है कि आज सुबह भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भारतीय सेना के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फट गया. इसमें ये शहीद हो गये. शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे टुंडी क्षेत्र में मातम का पसर गया है.

धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चरक ग्राम निवासी संदीप सिंह बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में राजस्थान के जैसलमेर में कार्यरत थे. आज रविवार की सुबह भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित भारतीय सेना के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से ये शहीद हो गये.

Also Read: Jharkhand News: ग्राम सभा कर बोले DVC के अधिकारी, हाइडल पावर प्लांट लगने से लुगू पहाड़ क्षेत्र का होगा विकास

बीएसएफ जवान संदीप सिंह की शहादत की सूचना मिलते ही धनबाद के चरक ग्राम एवं पूरे टुंडी क्षेत्र में मातम छा गया है. आपको बता दें कि संदीप सिंह की शादी 2017 में हुई थी. इनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है. शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand News: नये साल में मनोरंजन के साथ ऐतिहासिक धरोहर देखना चाहते हैं, तो गुमला का नवरत्न गढ़ देखिए

रिपोर्ट: भागवत दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें