Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरक गांव के रहनेवाले बीएसएफ जवान संदीप सिंह राजस्थान के जैसलमेर में शहीद हो गये. बताया जा रहा है कि आज सुबह भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भारतीय सेना के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फट गया. इसमें ये शहीद हो गये. शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे टुंडी क्षेत्र में मातम का पसर गया है.
धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चरक ग्राम निवासी संदीप सिंह बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में राजस्थान के जैसलमेर में कार्यरत थे. आज रविवार की सुबह भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित भारतीय सेना के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से ये शहीद हो गये.
बीएसएफ जवान संदीप सिंह की शहादत की सूचना मिलते ही धनबाद के चरक ग्राम एवं पूरे टुंडी क्षेत्र में मातम छा गया है. आपको बता दें कि संदीप सिंह की शादी 2017 में हुई थी. इनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है. शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: भागवत दास