12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के निसान शोभायात्रा में उद्योगपति नंदलाल अग्रवाल पर हमला, 4 लोगों पर मामला दर्ज

धनबाद के गोविंदपुर में सीमेंट-छड़ के व्यवसायी अमित मित्तल पर हमला होता देख बीच-बचाव करने गये नंदलाल पर हमला कर दिया. दोनों के साथ मारपीट की गयी. दोनों चोटिल हो गये. फिलहाल, बुलबुल केजरीवाल व हरिओम बंसल समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

धनबाद, दिलीप दीपक : धनबाद के गोविंदपुर बाजार में बुधवार शाम श्री सिद्ध हनुमान के वार्षिकोत्सव पर निकली निसान शोभायात्रा के दौरान समाजसेवी, उद्योगपति व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल और सीमेंट-छड़ के व्यवसायी अमित मित्तल पर बुलबुल केजरीवाल व हरिओम बंसल (दोनों भाई) समेत चार लोगों ने हमला कर दिया. दोनों के साथ मारपीट की गयी. दोनों चोटिल हो गये. उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में इलाज किया गया. इस संबंध में अमित मित्तल के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में भादवि की धारा 307 एवं 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. घटना की खबर मिलते ही कृष्ण गोपाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, बाबू भगत, बलराम अग्रवाल, शेरू मित्तल समेत दर्जनों लोग गोविंदपुर थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. गोविंदपुर के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया किअभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके घरों पर छापेमारी की, परंतु सभी अभियुक्त फरार मिले. बुलबुल केजरीवाल जमीन का कारोबारी है. जबकि उसके भाई हरिओम बंसल खाद्यान्न कारोबारी है.

आरोपियों ने जान मारने की नीयत से किया हमला

प्राथमिकी में अमित मित्तल ने कहा है कि वह धार्मिक जुलूस में अपने मित्रों व परिवार के साथ चल रहे थे. इस बीच वाणी मंदिर के समीप अरुण केजरीवाल उर्फ बुलबुल व हरिओम बंसल ने दो साथियों के साथ यह कहते हुए हमला कर दिया कि हम लोगों को जुलूस में शामिल क्यों नहीं किया गया है. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए पत्थरबाजी कर दी. बुलबुल केजरीवाल व हरिओम बंसल ने उनका गला दबा दिया तथा सड़क किनारे खींचकर ले जाने लगे. इस दौरान बीच बीच- बचाव करने नंदलाल अग्रवाल आये तो बुलबुल केजरीवाल व हरिओम बंसल ने अपने दो साथियों के साथ नंदलाल अग्रवाल पर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. उनके गाल को नाखून से नोच कर खून निकाल दिया. आंख को जख्मी कर दिया और मारपीट की.

चारों ने मिलकर नंदलाल अग्रवाल को पटक दिया, जिससे उनके घुटने और शरीर के अन्य भागों में भी चोट आयी है. फिर हरिओम बंसल ने अपने अन्य साथियों के साथ जुलूस पर पथराव भी किया. जुलूस में चल रहे व्यक्तियों के आने पर अरुण केजरीवाल एवं हरिओम बंसल ने नंदलाल के गले से सोने की चेन (लगभग 20 ग्राम की) छीन ली तथा उनके अन्य दो साथियों ने अमित मित्तल के गले से सोने की चेन छीन ली. इस बीच हो- हल्ला होने पर लोगों को जुटता देख चारों भाग खड़े हुए.

Also Read: देवघर और मधुपुर में तीन CNG स्टेशन बनकर तैयार, जानें कब से होगा चालू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें