19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/ Indian Railways News : आठ जनवरी से चलेगी धनबाद से चलने वाली ये ट्रेन, जानें इस ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी

आठ से चलेगी धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस

धनबाद : धनबाद-एलेप्पी ट्रेन आठ जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी. इससे वेल्लोर जानेवाले मरीजों को राहत मिलेगी. वहीं, रेलवे ने इस ट्रेन की गति बढ़ाने के साथ-साथ कई स्टेशनों पर इसके ठहराव को बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर-03351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर-03352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस बनकर चलेगी.

यह ट्रेन धनबाद से सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3.25 बजे अलपुंजा पहुंचेगी. यह ट्रेन करीब 52 घंटे का सफर करेगी, जबकि लॉकडाउन से पूर्व धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस सुबह 11.40 बजे रवाना होती थी और तीसरे दिन रात 8.00 बजे पहुंचती थी.

उस समय ट्रेन को पहुंचने में करीब साढ़े 56 घंटे का समय लगता था. वहीं, एलेप्पी-धनबाद ट्रेन का ठहराव रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर नहीं किया गया है. यह ट्रेन बंडामुंडा, नवगांव व बानो में नहीं रुकेगी. इस कारण प्रतिदिन इन स्टेशनों से रोजी-रोजगार के लिए आनेवाले यात्रियों को परेशानी हाेगी.

इस ट्रेन की समय सारिणी भी पहले की तरह ही रहेगी. ट्रेन धनबाद से सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और रांची दोपहर 3.45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन की सीटें पूरी तरह से आरक्षित होंगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें