23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : धनबाद से पटना व बनारस जानेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटरियों पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर धनबाद से पटना व बनारस की यात्रा करनेवालों के लिए राहत की खबर है. जल्द ही धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. तीन चरणों में इसे चलाने की योजना है. तारीखों की घोषणा जल्द की जायेगी.

IRCTC/Indian Railways : धनबाद : ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर धनबाद से पटना व बनारस की यात्रा करनेवालों के लिए राहत की खबर है. जल्द ही धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. तीन चरणों में इसे चलाने की योजना है. तारीखों की घोषणा जल्द की जायेगी.

रेलवे की ओर से धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इनमें धनबाद से खुलने वाली सात ट्रेनें शामिल हैं. धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन की अन्य चार जोड़ी ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों का परिचालन एक साथ नहीं किया जायेगा, बल्कि चरणों में इसे क्रमवार चलाया जायेगा. पहले चरण में पांच, दूसरे चरण में पांच और तीसरे चरण में एक जोड़ी ट्रेन चलाने की योजना है. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से धनबाद रेल मंडल को इस बाबत पत्र मिला है. इसकी लिस्ट धनबाद रेल मंडल ने मुख्यालय को भेज दी है. तारीखों की घोषणा जल्द की जायेगी. धनबाद रेल मंडल से पटना व बनारस की यात्रा से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पहले चरण में ये ट्रेनें चलेंगी

13351-13352 धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस

13329-13330 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस

22387-22388 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस

23347-23348 बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस

23347-23348 सिंगरौली पटना पलामू लिंक एक्सप्रेस

Also Read: Good News : राशन कार्ड नहीं है, तो हो जाएं तैयार, आज कैंप का आयोजन, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

दूसरे चरण में चलेंगी ये ट्रेनें

13303-13304 धनबाद रांची इंटरसिटी

13305-13306 धनबाद गया इंटरसिटी

13331-13332 धनबाद पटना इंटरसिटी

13345-13346 सिंगरौली वाराणसी इंटरसिटी

23345-23346 शक्तिनगर वाराणसी इंटरसिटी लिंक एक्सप्रेस

Also Read: Cyber ​​security : साइबर ठगों पर ऐसे नकेल कसेंगे झारखंड के युवा

तीसरे चरण में इसका होगा परिचालन

13301 व 13302 धनबाद टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें