JEE Main 2023: जेईई मेंस परीक्षा जनवरी 2023 का परिणाम सोमवार की देर रात जारी कर दिया गया. इसमें धनबाद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिला के करीब 200 विद्यार्थियों के 90 परसेंटाइल से अधिक है. इनमें से करीब 25 छात्रों के 99 परसेंटाइल से अधिक है. यह परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी, 2023 तक ली गयी थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी सत्र की परीक्षा में देश भर में लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 8.6 लाख उम्मीदवार पेपर एक (बीइ/ बीटेक) की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जबकि 46 हजार पेपर दो की परीक्षा दी थी.
परीक्षा में 95.8 फीसदी उपस्थिति रही थी. इस बार एनटीए द्वारा छात्रों की आपत्ति के बाद 10 प्रश्न हटा लिए गए थे. इस वर्ष रिकार्ड संख्या में छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. धनबाद में करीब पांच हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. डीपीएस से सबसे अधिक छात्र परीक्षा सफल हुए हैं. इस परीक्षा में डीपीएस के 50 छात्रों ने सफलता हासिल की है.
श्री श्री श्री श्री श्री गुरुकुलम के छात्र सुंदरम पांडेय ने 99.21 परसेंटाइल अंक के साथ जेइइ मेंस परीक्षा सफलता हासिल की है. सुंदरम ने सफलता का श्रेय पिता मनोज कुमार पांडेय, मां गुड़िया कुमारी व शिक्षकों को दिया है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों का जेइइ मेंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा है. स्कूल के 21 छात्रों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं. पांच छात्रों को 99 परसेंटाइल से अधिक मिले हैं. आदर्श कुमार सिंह को 99.88 परसेंटाइल अंक मिले हैं. उदय केशव को 99.69, श्रीदीप चटर्जी 99.68, मनीष कुंडू 99.38, साएकेत दास 99.30, कुमार आशुतोष 98.38, शुभमय कुमार चौधरी 98.20, अंशुमन सिंह 98.01, आनंद सिंह 98.78, अनुराधा वर्णवाल 96.43, आदित्य कुमार 95.96, प्रज्ञन्या कुमार 95.10, रचित कुमार 94.95, रोहण वर्मा 94.95, इंदिरा मेहता 93.80, जैद आलम 92.87, वात्सल्य शौर्या 92.00, शान मुखर्जी 90, सुफियान अलि 90, आदित्य भारद्वाज 96,57, सुमन कुमार मेहता 94.63 परसेंटाइल अंक मिले हैं. इनके साथ स्कूल के 30 और छात्रों को 80 से 90 परसेंटाइटल तक अंक मिले हैं. स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने अपने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी हैं. साथ ही उन्हें जेइइ के आगे की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Also Read: JEE Main 2023: लोहरदगा के आयुष ने बढ़ाया जिले का नाम, जेईई मेन में इतने अंक लाकर बने झारखंड टॉपर
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के 32 विद्यार्थी जेइइ मेंस परीक्षा में सफल हुए हैं. स्कूल के छात्र अक्षत सिंघानिया 99.51 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है. इसके साथ ही क्षितिज सिंघानिया 99.37, शुभम कुमार सोनी 98.32, अमन आनंद 98.10, आशीष आनंद 97.80, तनिष्क गुप्ता 97.45, श्रीलेखा अधिकारी 97.35, कनिष्क कुमार वर्णवाल 97.08, कृष्णा गोपाल 96.80, करण राज 95.77, रोशन कुमार केसरी 94.44, शुभम नाग 93.46, सच्चिदानंद मंडल 93.21, दिव्यांशु कुमार 93, गणेश कुमार 92.11, साक्षी कुमारी 92, नितेश कुमार मंडल 91.55, रिंकु राज 90.75 और फैजल अली 90.30 परसेंटाइल अंक मिले हैं. प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है. सफलता पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, उपसचिव दीपक रुइया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के सदस्य गण, प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
जेईई मेंस की परीक्षा में फोकस के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है. दो छात्रों ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है. इसके साथ ही संस्थान के पिछले वर्ष जेइइ एडवांस के कटऑफ से अधिक 61 विद्यार्थियों को अंक मिले हैं. आदित्य रंजन सिन्हा 99.92 परसेंटाइल अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं. अक्षत प्रियदर्शी 99.71, अविनीत सिंह 99.66, सक्षम सिन्हा 99.41, क्षितिज सिंघानिया 99.37, साकेत दास 99.30, मेहुल कुमार अग्रवाल 98.83, शुभम कुमार सोनी 98.32, शुभमय चौधरी 98.23, अंशुमान सिंह 98.01, सुलेखा कुमारी 98.01, कनिष्क कुमार वर्णवाल 97.80, आयुष कुमार वर्मा 97.51, शताक्षी चौहान 97.48, श्रीलेखा अधिकारी 97.35, अविक सरकार 97.27, प्रथम कमल 97.07, अभिषेक कुमार साव 96.56, आदित्य भारद्वाज 96.52, करण राज 95.77,
सुमन कुमार 94.63, आयुष कुमार 94.44, रोहन वर्मा 94.37, गौतम बुद्धा 93.81, सर्वेश्वरम गोयल 93.67, आदिति सिन्हा 91.25, सोनू कुमार 91.19, हर्ष राज 90.99, प्रियांशु कुमार सिंह 90.99, यश शेखर 90.77, अंकित कुमार 90.52 और साकेत आर्यन को 90,40 परसेंटाइल अंक मिले हैं. इनके साथ ही सफल विद्यार्थियों में अंशुमान पात्रा, सुमित सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, आशीष रंजन महतो, मनीष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार मंडल, आदित्य कुमार वर्णवाल, प्रियम कुमार, आकाश वर्मा, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रशेखर महतो, प्रियांशु वर्मा, सृजन कुमार पांडे, यश कुमार गुप्ता, सनय राज, निशा कुमारी, शोभित कुमार साहू, सैमी कुमार, आदित्य पांडेय, प्रजुक्ता मंडल, आयुष राणा, हर्ष वैभव , कुमार आदित्य, साक्षी अग्रवाल, अनीश मिश्रा, सम्राट, प्रारना बनर्जी और कुमारी हर्षिता शामिल हैं. संचालक अजय वीर सिंह ने सभी सफल छात्र व छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी है. साथ ही अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
जेईई मेंस में बाघमारा के दो छात्रों ने सफलता पाकर नाम रोशन किया है. बाघमारा के बड़ा पांडेडीह निवासी राज कुमार साव ने (डीएवी बरोरा के 12वीं का छात्र) 92 .8% अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया है. दूसरे छात्र हरिणा निवासी गीता रवानी व पवन रवानी के पुत्र आदित्य कुमार रवानी ने (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा का पूर्व छात्र) ने 97 .82% अंक लाया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.