धनबाद में होली के रंग में भंग पड़ गयी. सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में शाम में अचानक आग लग गयी, जिससे करीब 10 से 15 दुकानें पूरी तरह से जल गयीं. जिससे लाखों के नुकसान की खबर है. हादसे में दो लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है आग से स्टील गेट सब्जी मंडी की अधिकतर दुकानें जल गयी हैं. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पायी है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ शराबी तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है.
प्रभात खबर के संवाददाता ने बताया कि आग लगने के कुछ देर बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयीं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था.
संवाददाता ने बताया कि सब्जी मंडी में मौजूद अवैध रूप से संचालित गैस दुकान में आग लगने से कई बड़े धमाके भी हुए. सिलेंडरों में विस्फोट इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि आसपास का इलाका थर्रा गया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई और वहां दशहत का माहौल हो गया. 300 मीटर तक गैस सिलेंडर के टुकड़े बिखर गये. जिससे दो लोगों को चोट भी लगी.
posted by : arbind kumar mishra