15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी के शाइन सिटी घोटाले का तार धनबाद से जुड़ा, STF की टीम ने महिला आरोपी मीरा श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी STF की टीम ने शाइन सिटी घोटाला मामले में धनबाद से एक महिला आरोपी मीरा श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. आरोपी मीरा श्रीवास्तव कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी है. STF की टीम ने इस मामले में अमिताभ श्रीवास्तव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Jharkhand Crime News (धनबाद) : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई लूटकर फरार हुई शाइन सिटी कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी मीरा श्रीवास्तव को यूपी STF की टीम ने धनबाद से गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस के सहयोग से यूपी STF ने बाबूडीह स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट में छापामारी कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे धनबाद थाना में रखा गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात को वाराणसी के लिए रवाना हुई. जबकि इस मामले में यूपी STF ने इसके पति अमिताभ चौधरी को एक साल पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

धनबाद में छिप कर रह रही थी महिला

धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यूपी STF ने संपर्क किया था. जिसके बाद यूपी से टीम धनबाद आयी और धनबाद पुलिस के सहयोग के उसके ठिकाने पर छापामारी किया गया. महिला पिछले एक माह से बाबूडीह स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट में नाम बदल कर रह रही थी, जबकि उसी मुहल्ला में इसकी एक बहन भी रहती है, लेकिन उसे पता था कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है और पुलिस कभी भी दबिश दे सकती है.

इसलिए अपार्टमेंट में एक महिला हॉस्टल चलता था और उसी हॉस्टल में महिला रह रही थी. पूर्वाह्न धनबाद पुलिस के सहयोग से अपार्टमेंट में छापामारी की गयी और महिला पुलिस बल के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे जिसे तुरंत पकड़ा गया.

Also Read: Jharkhand News: बेलगाम हुई महंगाई, सरसों तेल पहुंचा 200 के पार, टमाटर भी शतक लगाने को बेताब, लोग हुए परेशान
करोड़ों का है घोटाला

यूपी से आयी टीम ने बताया कि मामला वर्ष 2019 का है. इस मामले में कुछ आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. इनलोगों ने साइन सिटी नाम से प्लॉट और लुभावने स्कीम का लालच देकर करोड़ों का घोटाला किया है. इसमें एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों का राशि लेकर फरार हो गयी थी और इस करोड़ों रुपये के घोटाला का मामला दर्ज किया गया था जिसमें यूपी पुलिस ने बिहार, बंगाल, राजस्थान सहित कई राज्य से इसके आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अभी कई आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें