21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News : साइबर क्रिमिनल ने ठगी का अपनाया नया तरीका, जानें वीडियो कॉल के माध्यम से कैसे अश्लीलता परोस कर किया जा रहा ब्लैकमेल

Jharkhand Cyber Crime News (धनबाद) : इन दिनों साइबर क्राइम का नया ट्रेंड सामने आया है. ओटीपी लेकर या लिंक भेजकर ठगी करने का तरीका अब पुराना होता जा रहा है. नये ट्रेंड में वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल किया जा रहा है. यह ठगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है क्योंकि वाट्सअप कॉल की कोई डिटेल्स यानी सीडीआर नहीं निकलती है. इस कारण क्रिमिनल को ढूंढना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा फेसबुक मैसेंजर पर भी अपराधी शिकार को न्यौता देते हैं. जा फंस जाता है वह हजारों- लाखों गंवा बैठता है.

Jharkhand Cyber Crime News (नीरज अम्बष्ट, धनबाद) : इन दिनों साइबर क्राइम का नया ट्रेंड सामने आया है. ओटीपी लेकर या लिंक भेजकर ठगी करने का तरीका अब पुराना होता जा रहा है. नये ट्रेंड में वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल किया जा रहा है. यह ठगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है क्योंकि वाट्सअप कॉल की कोई डिटेल्स यानी सीडीआर नहीं निकलती है. इस कारण क्रिमिनल को ढूंढना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा फेसबुक मैसेंजर पर भी अपराधी शिकार को न्यौता देते हैं. जा फंस जाता है वह हजारों- लाखों गंवा बैठता है.

ऐसे होती है ब्लैकमेलिंग

साइबर क्रिमिनल पहले तो अपने फेसबुक वॉल पर अश्लील फोटो लगा कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, जो इसे स्वीकार कर लेते हैं, उसके बाद मैसेंजर पर मैसेज आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे वाट्सअप नंबर लिया जाता है. फिर वीडियो कॉल कर अश्लीलता परोसी जाती है. इसके बाद दोनों ओर की बातचीत और वीडियो कॉल को साइबर क्रिमिनल सेव कर लेते हैं. इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. साइबर क्रिमिनल पहले ही ठगी करने वाले की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेता है और धीरे-धीरे कर उससे रुपये एेठना शुरू कर देता है.

अपराध में शामिल होती हैं लड़कियां

इस अपराध में लड़कियों को भी शामिल किया जाता है. वो अपनी बातों से लोगों को भरोसे में ले लेती है. फिर प्यार-मोहब्बत की बातें कर उनकी पूरी जानकारी जुटाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है. इस दौरान अश्लीलता भी परोसती है और सामने वाले को उकसाती भी है. बाद में पैसा नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी तक दी जाती है.

Also Read: 1 लाख रुपये कर्ज लेकर शिक्षित बेरोजगार संतोष ने की थी तरबूज की खेती, लॉकडाउन व बेमौसम बरसात ने तोड़ी कमर, पूंजी डूबने से आहत किसान का छलका दर्द
फेसबुक से एक युवती से हुई दोस्ती, गंवाये ढाई लाख रुपये

धनबाद के साइबर थाना में दो माह पूर्व बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले कॉलेज के एक लेक्चरर ने ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है. पुलिस को बताया गया कि फेसबुक के माध्यम से एक युवती से दोस्ती हुई. उसके बाद उनका अश्लील वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल किया गया. उनसे करीब ढाई लाख रुपये वसूले गये. बाद में वो परेशान हो गये, तब उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया. साथ ही अपना फेसबुक एकाउंट बंद कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कई लोग शर्म से नहीं करते हैं शिकायत

इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार राय ने कहा कि इस तरह के कई मामले आते हैं. कुछ लोग थाना आते हैं और ब्लैकमेलिंग की शिकायत करते हैं, लेकिन वह ठगी का शिकार नहीं हुए. वहीं, कई लोग तो शर्म से शिकायत करने भी नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट से अगर किसी अनजान व्यक्ति का फेंड रिक्वेस्ट आता है, तो सजग हो जायें. उस नंबर को तुरंत ब्लॉक करें. वाट्सअप पर भी कई बार इस तरह के मैसेज आने के बाद वीडियो कॉल आते हैं. उन सभी से सावधान रहने की जरूरत है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें