14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में आज से खुल रहे स्कूल, अब तक नहीं पहुंच सकी हैं किताबें

गर्मी की छुट्टियों के बाद जिले के सरकारी स्कूल 22 जून से खुल रहे हैं. दरअसल, झारखंड में अत्याधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने केजी वन से आठवीं तक की सभी कक्षाएं की छुट्टी बढ़ा दी थी.

धनबाद में गर्मी की छुट्टियों के बाद जिले के सरकारी स्कूल 22 जून से खुल रहे हैं. लेकिन अब तक नये सत्र के लिए किताबें नहीं आयी हैं. ऐसे में बच्चों को पुरानी किताबों से ही काम चलाना होगा. हालांकि उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए किताबें धनबाद पहुंच गयी हैं. इन विद्यालयों के लिए तीसरी से 11वीं कक्षा तक की किताबें भेजी गयी हैं.

क्या होगी परेशानी

22 को स्कूलों के खुलने के साथ ही पहले से सातवीं कक्षा तक की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना है. अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर बच्चों को रिजल्ट देना है. इसके साथ ही बच्चे आगे की कक्षाओं में बैठना शुरू कर देंगे, लेकिन किताबें नहीं होने पर उन्हें परेशानी होगी.

मुख्यालय से भेजी जानी हैं किताबें

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा एक से आठवीं तथा कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए किताबें मुख्यालय से भेजी जानी हैं. इसके लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची की ओर से सात जून को पत्र जारी किया गया था, लेकिन अब तक किताबें धनबाद नहीं पहुंची हैं.

इन बच्चों को देनी है प्राथमिकता

जिन छात्र-छात्राओं को अधिकतम अंक प्राप्त हुए है, जो पहली बार विद्यालय में नामांकित हुए हैं और जिन छात्र-छात्राओं की कक्षा में उपस्थिति सर्वोत्तम रही है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किताबें देने की योजना है.

पहली से आठवीं तक की कक्षाएं भी होंगी संचालित

धनबाद. गर्मी छुट्टी के बाद गुरुवार से कक्षा एक से आठवीं तक का संचालन होगा. संचालन पूर्व के समय सुबह सात बजे से होगा. दोपहर एक बजे छुट्टी होगी. इसी के साथ ही स्कूलों को एक से सातवीं कक्षा तक के परीक्षा का परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अधिकांश निजी विद्यालयों में भी कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होने लगेगी.

Also Read: झारखंड में फिर बढ़ी गर्मी छुट्टी, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 21 जून तक रहेंगे बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें