24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनबाद में कर रहे थे बैठक,इंटर में फेल विद्यार्थियों के हंगामे पर लाठीचार्ज,कई घायल

झारखंड में पिछले दिनों जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट (JAC Board 12th result 2021) में फेल विद्यार्थियों ने धनबाद डीसी ऑफिस में जमकर हंगामा किया. इस दौरान झारखंड के स्वास्‍थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठक कर रहे थे. विद्यार्थी जबरन मंत्री की बैठक में जाना चाह रहे थे. इस दौरान लाठीचार्ज में कई घायल हो गये.

Jharkhand News, धनबाद न्यूज (अशोक कुमार /नीरज अंबष्ठ) : झारखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा (JAC Board 12th result 2021) में फेल विद्यार्थियों ने आज शुक्रवार को डीसी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वहां मौजूद थे. मंत्री की बैठक में वे जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे. तभी लाठीचार्ज किया गया. इसमें कई विद्यार्थी घायल हो गये.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद में थे. वह बैठक कर रहे थे. इसी दौरान इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों ने उपायुक्त कार्यालय में हंगामा किया. इस दौरान एसडीओ द्वारा विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज करा दिया गया. इसमें कई विद्यार्थी घायल हो गये. इससे आक्रोशित विद्यार्थी विरोध में नारे लगा रहे थे.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 :भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलिंपिक में पदक चूकने पर क्या बोले झारखंड की Salima Tete के पिता
Undefined
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनबाद में कर रहे थे बैठक,इंटर में फेल विद्यार्थियों के हंगामे पर लाठीचार्ज,कई घायल 3

झारखंड जैक बोर्ड द्वारा पिछले दिनों जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में जो विद्यार्थी फेल हो गये हैं. वे विरोध प्रदर्शन करने समाहरणालय पहुंचे. धनबाद डीसी ऑफिस में इस दौरान झारखंड के स्वास्‍थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठक कर रहे थे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल विद्यार्थी जबरन मंत्री की बैठक में जाना चाह रहे थे. इस दौरान लाठीचार्ज से वे आक्रोशित हो गये और वे नारेबाजी करने लगे. इस हंगामे और लाठीचार्ज में दर्जनों विद्यार्थी घायल हो गये. बाद में दर्जनों विद्यार्थियों को थाना भेजा गया. इस मौके पर धनबाद के सिटी एसपी भी पहुंचे.

Also Read: PM Cares for Children Scheme : कोरोना में अनाथ हुए झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के 26 बच्चों का संवरेगा भविष्य
Undefined
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनबाद में कर रहे थे बैठक,इंटर में फेल विद्यार्थियों के हंगामे पर लाठीचार्ज,कई घायल 4

आपको बता दें कि पिछले दिनों झारखंड इंटरमीडिएट (Intermediate 2021) का रिजल्ट जारी किया गया था. साइंस में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी एवं आर्ट्स में 90.71 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने झारखंड जैक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट-2021 जारी किया था.

Also Read: JAC Board 12th Result 2021 LIVE : झारखंड इंटर का शानदार रहा रिजल्ट, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राएं आगे

झारखंड में कोरोना संक्रमण के बीच इंटर का रिजल्ट जारी किया गया था . इंटरमीडिएट का रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया था. इसमें तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) में छात्रों से बेहतर छात्राओं का रिजल्ट रहा. लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में लड़कों से बाजी मारी.

Also Read: JAC Board 12 Result 2021 : झारखंड इंटर के रिजल्ट से नाखुश छात्रों को शिक्षा मंत्री का आवास घेरने से पहले रोका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें