6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड खनिज विकास प्राधिकार नियुक्ति में गड़बड़ी, नियम विरुद्ध बहाल हुए कर्मी होंगे बर्खास्त, जानें पूरा मामला

झारखंड खनिज विकास प्राधिकार नियुक्ति में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. महज 15 से 16 साल की उम्र के 43 कर्मचारियों की बहाली कर ली गयी. जबकि नियमावली के अनुसार नियुक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल है. अब नियम के विरूद्ध आने वाले सभी कर्माचारियों को बर्खास्त किया जाएगा.

Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद : झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) में नियुक्ति में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. नियुक्ति की उम्र 18 वर्ष है. 15 से 16 साल की उम्र के 43 कर्मचारियों की बहाली कर ली गयी. पिछले दिनों स्थापना की हुई बैठक में यह मामला सामने आया. सभी 43 कर्मचारियों की सेवा बर्खास्त होगी.

42 साल से अधिक दिनों तक काम करनेवाले कर्मचारियों का पावना से वेतन की राशि वसूली जायेगी. एमडी के आदेश पर सभी 43 कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर उम्र व सेवानिवृत्त की पूरी कुंडली तैयार की गयी है. ये सभी 1976 से 1984 के बीच बहाल हुए हैं. इनके वेतन से राशि वसूलने प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्हें भी शॉट लिस्ट किया जायेगा. अगर वे लोग भी 42 साल से अधिक वेतन लिये हैं, तो उनके पावना से वेतन काटा जायेगा.

अमिय कुमार दुबे हैं कर्मचारियों के नेता, लगभग 16 साल की उम्र में हुई थी बहाली

अमिय कुमार दुबे कर्मचारियों के नेता है. सहायक पद पर अमिय की नियुक्ति छह दिसंबर 1980 को हुई थी. उस समय उनकी जन्म तिथि एक जुलाई 1965 थी. जब उनकी बहाली हुई, उस समय अमिय दुबे की उम्र 15 साल, 11 माह, दो दिन थी. नियुक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल से दो साल पहले उन्हें नौकरी मिली. स्थापना के नियमों के मुताबिक 42 साल सेवा ली जा सकती है. नियमत: उन्हें अगले साल सेवानिवृत्त होना चाहिए. लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 जनवरी 2023 है.

स्थापना के प्रावधान के अनुसार नियुक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल है. सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 साल निर्धारित है. अधिकतम 42 साल तक ही सेवा दे सकते हैं. जमाडा में 43 ऐसे कर्मचारी का मामला सामने आया है, जिनकी नियुक्ति 18 साल से कम उम्र में की गयी है. जिनका 42 साल सेवा हो चुका है. उनको बर्खास्त किया जायेगा. अगर 42 साल से अधिक दिनों तक सेवा दी है. उनका पावना से वेतन की राशि काटी जायेगी. इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों काे भी शॉट लिस्ट किया जायेगा.

सत्येंद्र कुमार, एमडी, जमाडा

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें