Jharkhand Municipal Election 2022: झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद नगर निगम मेयर सीट का रोस्टर जारी हो गया है. इसके तहत इस बार मेयर सीट महिला के लिए आरक्षित हो गया है. रोस्टर जारी होने के साथ ही चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. इसी कड़ी में पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा की पत्नी डॉ शिवानी झा ने अभी से ताल ठोंकना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
चुनावी मैदान में उतरेगी पूर्व बियाडा अध्यक्ष की पत्नी
मेयर पद को महिला घोषित किये जाने के बाद शुक्रवार को बियाड़ा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा के समर्थक रानी बाजार, कतरास स्थित उनके आवास पहुंचे. जहां डॉ शिवानी झा को मेयर प्रत्याशी बनाने का दबाव बनाया गया. करीब एक घंटा तक समर्थकों के साथ बैठक कर विजय झा ने डॉ शिवानी झा को मेयर प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी.
2010 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही
पत्रकारों से बात करते हुए डॉ झा ने कहा कि कार्यकर्ता और जनता की मांग पर मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने को तैयार हुआ हूं. कहा कि इससे पहले साल 2010 में भी चुनावी मैदान में थे. जनता के आशीर्वाद से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. लेकिन, इस बार पूरा विश्वास है कि जनता का समर्थन मुझे मिलेगा. अपने समर्थकों के मान-सम्मान के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हम मान-सम्मान और जनता की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में आये हैं. हम पैसा कमाने के लिए है चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. पति विजय झा के पदचिह्नों पर चलकर कार्यकर्ताओं के इस मुहिम को आगे ले जाना है.
प्रत्याशियों के आचरण को देखते हुए वोट करने की अपील
डॉ शिवानी ने मतदाताओं से प्रत्याशी के आचरण को देखते हुए मतदान करने की अपील की. जात, पात और धर्म के नाम पर वोट नहीं देने की अपील की. कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर केबी सहाय, विनय सिंह, उदय सिंह, प्रदीप पांडे, विनय पासवान, गौतम मंडल, शंकर चौहान, मोहम्मद असगर, राजेश सिंह, मोहम्मद हनीफ, साहब राम चौहान, विनोद सिंह, परवेज इकबाल, दीपक मिश्रा, आशुतोष पांडे, अरविंद सिन्हा, प्रदीप वर्मा, अनुज सिंहा, राम दयाल सिंह, गामा साहू, अनिल साहू, बृजेश सिंह, मुन्ना पाठक, बलराम हरिजन, चंद्रमा दीपक झा, विजय सिंह, चंद्रदेव सिंह, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.