20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : धनबाद आमाघाटा मौजा में सरकारी भूमि से कब्जा हटाने गये अधिकारियों पर हमला, जेएमएम नेता अमितेश सहाय का भी घेरा घर

हमला होने के बाद वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. लेकिन इन सबके बावजूद कुछ प्लॉटों को खाली करा दिया गया है. बता दें कि विरोध में लोग जेएमएम नेता अमितेश सहाय घर का भी घेराव किया. वहीं श्री सहाय ने लोगों को ये भरोसा दिलाया है कि वो इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन से भी बात करेंगे.

Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद : धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गये प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर हमला हो गया और वहां पर मौजूद लोगों ने अधिकारियों पर पत्थरबाजी भी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी उमा शंकर सिंह भी पहुंच गये.

हमला होने के बाद वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. लेकिन इन सबके बावजूद कुछ प्लॉटों को खाली करा दिया गया है. बता दें कि विरोध में लोग जेएमएम नेता अमितेश सहाय घर का भी घेराव किया. वहीं श्री सहाय ने लोगों को ये भरोसा दिलाया है कि वो इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन से भी बात करेंगे.

बता दें कि पहले चरण में उनलोगों को हटाने की योजना बनायी गयी है जिनके पास कोई कागजात नहीं है, जबकि बाकियों के खिलाफ अतिक्रमणवाद की कार्रवाई पूरी होने के बाद कब्जा हटाया जायेगा. आमाघाटा मौजा के प्लॉट नंबर-186, 33 सहित कई प्लॉटों में अभी भी जांच चल रही है. इनमें भी कई अतिक्रमणकारी चिह्नित हुए हैं. कुछ में अभी मापी चल रही है.

Also Read: Jharkhand News : धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा सरकारी जमीन कब्जा मामले में इन कारोबारियों के जमीन के दस्तावेज निकले फर्जी
पहले ही दे दी गयी थी चेतावनी

गौरतलब है कि प्रशासन ने लोगों को पहले ही चेतावनी दे डाली थी कि वो सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण तत्काल हटा लें नहीं तो जिला प्रशासन सभी को खाली करायेगा और खाली कराने में व्यय होने वाली राशि की वसूली संबंधित अतिक्रमणकारियों से होगी. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह धनबाद अंचल कार्यालय की तरफ से इश्तेहार भी चिपकाया गया था जिसमें लोंगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें