26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में ही हुआ भू-धंसान, सो रहा युवक गोफ में समाया, फिर लोगों ने ऐसे बचायी जान

धनबाद में घर में ही हुआ भू-धंसान, फिर स्थानीय लोगों ने रस्सी व बांस के सहारे युवक को सकुशल बाहर निकाला

पंचेत (धनबाद). बीसीसीएल सीवी एरिया के लीज होल्ड क्षेत्रों के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के बराकर स्टेशन रोड के आरा डंगाल के पास नवीनगर में बुधवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ तसलीम खान के घर में भू-धंसान के साथ एक गोफ बन गया. जिसमें उनका 22 वर्षीय लडका शहनवाज खान समा गया था. लोगों के सहयोग से चार फीट नीचे फंसे शाहनवाज को रस्सी और बांस के सहारे सकुशल बाहर निकाला गया. भूं-धसान से चार परिवार प्रभावित हुए हैं और दो दर्जन घर इसकी चपेट में आये हैं. इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है.

सूचना पाकर बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के जीएम एसएस दास, आसनसोल नगर निगम बोर्ड के सदस्य देवेन्दु भगत, पूर्व उपमेयर तब्बसुम आरा, विधायक उज्ज्वल चटर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष विमान आचार्य, जिला सचिव पप्पू सिंह, मनोज शर्मा समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

कैसे घटी घटना :

घटना के संबंध में तस्लीम खान और उनकी पत्नी रूकसाना खातून ने बताया कि वह लोग अपने 22 वर्षीय बेटे शाहनवाज खान और सर्फ़राज खान के साथ सोये हुए थे. इसी बीच सुबह पहले घर में एक जोरदार आवाज हुई और घर के अंदर गोफ बन गया.

वह लोग कुछ समझ पाते कि शाहनवाज गोफ में समा गया. हल्ला करने पर पड़ोस के लोग पहुंचे ओर पांच फीट बने गोफ के भीतर से रस्सी और बांस के सहारे शाहनवाज को बाहर निकाला गया. तीन महीने के बाद शाहनवाज की शादी निरसा की लड़की के साथ होनेवाली है. घर में रखा नगदी 90 हजार रुपये, सोने की नथुनी, मांग टीका, कपड़ा, बर्तन, साइकिल, दो पंखा, एक टीवी, समेत अन्य सामान जमींदोज हो गया. तसलीम ने कहा कि इस घटना से पूरा परिवार विचलित है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें