12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच में पॉजिटीव ग्रोथ, फिर भी लक्ष्य से पीछे है कोल इंडिया

बीसीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक उक्त माह में कंपनी का लक्ष्य 3.60 मिलियन टन उत्पादन व 3.56 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित था. इसके मुकाबले कंपनी 3.18 मिलियन टन उत्पादन व 3.09 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है.

वरीय संवाददाता, धनबाद : महारत्न कंपनी कोल इंडिया कोयला उत्पादन में 15.33 फीसदी व डिस्पैच में 13.41 फीसदी के पॉजिटीव ग्रोथ के बावजूद अपने लक्ष्य से पीछे है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के अक्टूबर माह में कंपनी ने अपने लक्ष्य 97.30 फीसदी उत्पादन व 90.97 फीसदी कोयला डिस्पैच किया है. उक्त माह में कंपनी का लक्ष्य 62.70 मिलियन टन उत्पादन एवं 66.95 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित था. इसके मुकाबले कोल इंडिया 61.01 मिलियन टन उत्पादन और 60.90 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. कोल इंडिया के आठ कंपनियों में सिर्फ तीन कोल कंपनियां (सीसीएल, एनसीएल व डब्ल्यूसीएल) ने ही ना सिर्फ अपने लक्ष्य का प्राप्त किया है, बल्कि लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन सुनिश्चित किया है. वहीं कोयला डिस्पैच के लक्ष्य से कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां पीछे रह गयी है. झारखंड में स्थित कोल इंडिया की तीन सहायक कंपनियों में बीसीसीएल व इसीएल अपने उत्पादन व डिस्पैच दोनों ही लक्ष्य से पीछे रह गयी है. जबकि सीसीएल ने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन तो किया है परंतु डिस्पैच लक्ष्य से पीछे रह गयी है.

बीसीसीएल ने लक्ष्य का 88.33% किया कोयला उत्पादन

चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर माह में बीसीसीएल ने अपने लक्ष्य का 88.33 फीसदी उत्पादन व 86.89 फीसदी कोयला डिस्पैच किया है. बीसीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक उक्त माह में कंपनी का लक्ष्य 3.60 मिलियन टन उत्पादन व 3.56 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित था. इसके मुकाबले कंपनी 3.18 मिलियन टन उत्पादन व 3.09 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है.

Also Read: झारखंड : बीबीएमकेयू में बी-फॉर्मा का कोर्स शुरू, आवेदन नौ नवंबर से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें