18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कैसा है मौसम का मिजाज, हथिया नक्षत्र में भारी बारिश से कब मिलेगी राहत?

झारखंड के कोयलांचल में गुरुवार को सुबह सात बजे के करीब कई इलाके में अच्छी-खासी बारिश हुई. आठ बजे के बाद आसमान साफ होने लगा. धीरे-धीरे धूप निकलने लगी. दोपहर होते-होते पूरा आसमान साफ हो गया. आज यहां का अधिकतम पारा 30 तथा न्यूनतम 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

धनबाद/चतरा: कोयलांचल में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को राहत मिली. आज बहुत कम बारिश हुई. दिन में धूप खिली. हालांकि, शाम में फिर बादल छाये. कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हुई. 30 सितंबर की रात से धनबाद में रह-रह कर बारिश हो रही थी. खासकर पिछले तीन दिनों के दौरान यहां जम कर बारिश हुई. बुधवार की देर रात तक मूसलधार बारिश से यहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पानी भर गया. खासकर निचले इलाकों में स्थिति भयावह हो गयी थी. कई स्थानों पर कच्चे मकान गिर गये. कई जगहों पर एस्बेस्टस का छज्जा उड़ गया. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. गुरुवार को सुबह सात बजे के करीब कई इलाके में अच्छी-खासी बारिश हुई. आठ बजे के बाद आसमान साफ होने लगा. धीरे-धीरे धूप निकलने लगी. दोपहर होते-होते पूरा आसमान साफ हो गया. आज यहां का अधिकतम पारा 30 तथा न्यूनतम 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता बढ़ कर 92 फीसदी हो गयी. इससे दिन में गर्मी महसूस हो रही थी.

शाम में फिर हुई बूंदा-बांदी

शाम ढलते-ढलते आसमान में घने काले बादल छा गये. लगा कि जोरदार बारिश होगी, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई. हवा की गति भी लगभग सामान्य रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक यहां का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, शुक्रवार व शनिवार को बादल छाये रहने की संभावना है. फिलहाल, पारा में बहुत अंतर आने की संभावना नहीं है. नवरात्र के पहले यहां का अधिकतम 32 से 34 तथा न्यूनतम पारा 24 से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी भारी बारिश, कब होगा मौसम साफ? अभी यहां होगी बारिश, देखिए सीता धारा व हिरणी का रौद्र रूप

कोयलांचल में सुबह में हुई जोरदार बारिश

कोयलांचल में गुरुवार को सुबह सात बजे के करीब कई इलाके में अच्छी-खासी बारिश हुई. आठ बजे के बाद आसमान साफ होने लगा. धीरे-धीरे धूप निकलने लगी. दोपहर होते-होते पूरा आसमान साफ हो गया. आज यहां का अधिकतम पारा 30 तथा न्यूनतम 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता बढ़ कर 92 फीसदी हो गयी. इससे दिन में गर्मी महसूस हो रही थी.

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट से कैंसर व रैबिज अधिसूचित बीमारी घोषित, 32 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मौसम में लगातार बदलाव से बढ़ रहीं बीमारियां

धनबाद में मौसम का मिजाज लगातार बदलने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा हुआ है. खासकर सर्दी, मौसमी बुखार, खांसी के अलावा डेंगू जैसी बीमारी से पीड़ित मरीज ज्यादा आ रहे हैं. बारिश के बाद इन बीमारियों में और इजाफा होने की संभावना है.

Also Read: Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को दो साल पहले लिखा था पत्र, गिनाए थे फायदे

हथिया नक्षत्र में बारिश के साथ छाया कोहरा

इधर, चतरा जिले के इटखोरी में मौसम का बदलता रंग कई रूपों में दिखायी दे रहा है. हथिया नक्षत्र में बारिश के साथ कोहरा भी छाने लगा है. गुरुवार को इटखोरी में घना कोहरा छाया रहा. दिनभर धुंध छाया रहा. दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. क्षेत्र पानी के साथ कीचड़ में तब्दील हो गया. लगातार बारिश का असर स्कूलों पर भी पड़ने लगा है. बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. गुरुवार को प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम रही.

Also Read: झारखंड: दो हजार घूस लेते रोजगार सेवक गिरफ्तार, धनबाद एसीबी की टीम ने रंगेहाथ ऐसे दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें