15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM Foundation Day: धनबाद में झामुमो का 51वां स्थापना दिवस आज, ट्रैफिक में हुआ बदलाव

JMM Foundation Day: धनबाद में आज 4 फरवरी को झामुमो का 51वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन सहित कई लोग शामिल होंगे. इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये गये हैं.

JMM Foundation Day: झामुमो के स्थापना दिवस समारोह (JMM Foundation Day) को देखते हुए धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये गये हैं. जिला प्रशासन ने शनिवार की सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बस स्टैंड से परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस दौरान बसों का परिचालन बरवाअड्डा स्टेडियम (मेमको मोड़) से किया जायेगा.

किन मार्गों से होगा परिचालन

  • मेमको मोड़ से सिटी सेंटर की तरफ बसों का परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा.

  • बोकारो की ओर से आने वाली बसों का मार्ग करकेंद मोड़ से शक्ति चौक, बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज होगा.

  • झरिया की तरफ से आने वाली बसों का मार्ग कतरास मोड़ – केंदुआ – करकेंद मोड़ – शक्ति चौक – बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पोलिटेकनिक कॉलेज धनबाद होगा.

यहां पार्किंग की व्यवस्था

  • बस का पड़ाव : राजकीय पॉलिटेक्निक व पुलिस लाइन

  • बाइक : कला भवन, जिला परिषद व नियोजनालय कार्यालय

  • निरसा- टुंडी- गोविंदपुर- बलियापुर की तरफ से आने वाली बसों का मार्ग गोल बिल्डिंग होते हुए पुलिस केंद्र होगा.

  • तोपचांची की तरफ से आने वाली बसों का मार्ग निरंकारी चौक – बिरसा मुंडा पार्क – बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पॉलेटेक्निक होगा.

Also Read: JMM Foundation Day: धनबाद में 4 फरवरी को मनाया जाएगा झामुमो का 51वां स्थापना दिवस, CM हेंमत सोरेन होंगे शामिल
शिबू सोरेन और हेमंत दिन के डेढ़ बजे धनबाद में उतरेंगे

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51 वां स्थापना दिवस समारोह चार फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 200 फीट लंबे और 80 फीट चौड़े पंडाल में बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अध्यक्ष शिबू सोरेन हवाई मार्ग से धनबाद पहुंच रहे हैं. दोपहर में डेढ़ बजे धनबाद उतरेंगे. कार्यक्रम अपराह्न चार साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक समेत कई झामुमो नेता भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: JMM Foundation Day: झामुमो 2 फरवरी को मनाएगा 44वां स्थापना दिवस, पार्टी की स्थापना का उद्देश्य जानते हैं आप?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें