16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JOSAA Seat Allotment 2022: जेइइ एडवांस के टॉपरों की फेवरेट सूची में इतने नंबर पर लुढ़का IIT-ISM धनबाद

JOSAA Seat Allotment 2022: जोसा की ओर से देश भर की IIT में जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. पहले राउंड सीट एलॉटमेंट के बाद जेइइ एडवांस (2022) टॉपर्स छात्रों की सूची में IIT-ISM पिछले वर्ष की तुलना में 10वें पायदान से खिसक कर 13वें पायदान पर पहुंच गया है.

Dhanbad News: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से देश भर की आइआइटी में जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. पहले राउंड सीट एलॉटमेंट के बाद जेइइ एडवांस (2022) टॉपर्स छात्रों की सूची में आइआइटी आइएसएम धनबाद पिछले वर्ष (2021) की तुलना में 10वें पायदान से खिसक कर 13वें पायदान पर पहुंच गया है. संस्थान में इस वर्ष ओपनिंग रैंक 1389 है. जबकि, पिछले वर्ष संस्थान का ओपनिंग रैंक 907 था. इस वर्ष संस्थान का ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस विभाग में मिला है.

किस-किस विभाग का ओपनिंग रैंक गिरा

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन छोड़ सभी विभागों का ओपनिंग रैंक गिरा पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट के परिणाम बताते हैं कि IIT-ISM में बीटेक 15 विभागों में 14 का ओपनिंग रैंक पिछले वर्ष की तुलना में गिर गया है. सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के ओपनिंग रैंक में सुधार हुआ है. इस वर्ष इस विभाग का ओपनिंग रैंक 3603 है. जबकि, पिछले वर्ष इस विभाग का ओपनिंग रैंक 7298 था. इस वर्ष संस्थान में अप्लाइड जियोफिजिक्स का ओपनिंग रैंक सबसे नीचे 12613 है.

Also Read: JEE एडवांस में किस रैंक पर कौन-सा IIT और ब्रांच मिल सकती है, जानें यहां
माइनिंग भी टॉपर्स की अंतिम पसंद

वर्ल्ड क्यूएस रैकिंग 2022 में माइनिंग व मिनिरल की पढ़ाई के मामले में आइआइटी आइएसएम विश्व में 26वें स्थान है. वहीं, देश में इस विषय की पढ़ाई के मामले में संस्थान पहले पायदान पर है. लेकिन जेइइ एडवांस के जिन टॉपर्स ने माइनिंग इंजीनियरिंग विषय को चुना है, उनकी पसंद की सूची में भी आइआइटी आइएसएम अंतिम पायदान पर है. पहले राउंड के सीट एलॉटमेंट के परिणामों के अनुसार आइआइटी आइएसएम में माइनिंग इंजीनियरिंग का ओपनिंग रैंक 11642 है. जबकि क्लोजिंग रैंक 21836 है.

जोसा काउंसेलिंग का पहला चरण पूरा

जोसा काउंसेलिंग का पहले चरण सोमवार को पूरा हो गया. जेइइ एडवांस व जेइइ मेन में सफल हुए विद्यार्थियों को ऑल इंडिया रैंक व च्वाइस फिलिंग का लाभ मिला है. आगे की काउंसेलिंग प्रक्रिया में बने रहने के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 35000 रुपये और अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 15000 रुपये काउंसेलिंग शुल्क के रूप में जमा करना है. ऑनलाइन शुल्क जमा न करनेवाले विद्यार्थियों का सीट स्वतः रद्द होगी. साथ ही वे जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया से भी बाहर होंगे.

दूसरे चरण में विद्यार्थियों के पास तीन विकल्प

दूसरे चरण के इच्छुक विद्यार्थियों को मंगलवार, 27 सितंबर शाम 05:00 बजे तक तीन विकल्प – फ्रीज, फ्लोट एंड स्लाइड का चयन करना होगा. इसके बाद ही विद्यार्थी 28 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया में बने रह सकेंगे. फिटजी रांची के सेंटर हेड रणधीर कमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का सीट आवंटित हुई है, उन्हें अपनी सीट फ्रीज करनी होगी. वहीं, आगे के काउंसेलिंग प्रक्रिया में बने रहने के लिए दो विकल्प मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें