धनबाद, संजीव झा/सूरज तिवारी : धनबाद के नियोजन कार्यालय स्थित लाइब्रेरी छात्रों व युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. वातानूकुलित लाइब्रेरी में वाइ-फाइ से लेकर कई तरह की पत्रिकाएं व समाचारपत्र नि:शुल्क उपलब्ध हैं. संयुक्त श्रम भवन बरटांड़ में ग्राउंड तल पर लाइब्रेरी की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी. इसकी देखरेख जिला नियोजन कार्यालय करता है. यह पुस्तकालय सरकारी कार्यदिवस पर कार्यावधि के दौरान ही खुलता है. एक बड़े कमरा में चल रहे पुस्तकालय में छात्रों व युवाओं के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी लगायी गयी है. एसी, पंखा व लाइट भी है.
युवाओं के लिए वरदान
एक साथ यहां 50 से 60 युवा बैठ सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि पुस्तकालय में जेपीएससी, जेएसएससी, कैट, बैंकिंग, क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध है. अधिकांश युवा इन्हीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां आते हैं. साथ ही झारखंड की जनजातीय भाषा जैसे खोरठा, नागपुरी की पुस्तकें भी यहां मौजूद हैं. इससे झारखंड के छात्रों को सुविधा होती है.
आइटीआइ, पॉलिटेक्निक के ज्यादा छात्र आते हैं पढ़ने
पुस्तकालय में आइटीआइ, पॉलिटेक्निक के छात्र ज्यादा आते हैं. इसकी जानकारी स्थानीय युवाओं को बहुत ज्यादा नहीं होने से आस-पास के छात्र यहां नहीं आ पाते हैं.
स्थायी लाइब्रेरियन नहीं होने से परेशानी
पुस्तकालय में कोई लाइब्रेरियन नहीं है. नियोजनालय के सुरक्षा गार्ड ही इसको खोलते व बंद करते हैं. रजिस्टर मेंटेन करने का काम भी सुरक्षा गार्ड के जिम्मे ही है. नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि स्थायी लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.
कैसे बन सकते हैं मेंबर
जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार इस पुस्तकालय का सदस्य बनने के लिए एक फॉर्म भरना होता है. फॉर्म के साथ बच्चे को अपना आधार कार्ड के साथ-साथ अगर किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं तो उसका परिचय पत्र जमा करना होगा. मेंबर बनने के बाद इस पुस्तकालय का लाभ उठा सकते हैं.
Also Read: गया पुल नये अंडरपास के लिए रेलवे ने जमीन देने पर सहमति, धनबाद DRM ने मोबिलाइजेशन करने का दिया आदेश