14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण अगलगी, महिला और बच्ची सहित 14 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक, देखें Video

धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर भीषण आग लगी है. इस अगलगी में महिला और बच्चे समेत 14 लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Jharkhand News: धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 10 महिलाएं, तीन बच्ची और एक पुरुष है. जानकारी के अनुसार, शक्ति मंदिर के निकट स्थित आशीर्वाद टावर के सेकेंड ब्लॉक के सेकेंड फ्लोर पर पूजा खत्री नामक महिला के फ्लैट से आग भड़की थी. देखते – देखते यह आग बगल के फ्लैट में भी फैल गयी. बताया जा रहा है कि आग पूजा के दीया से भड़का था. देखते ही देखते पूरा सेकेंड फ्लोर आग और धुंआ से भर गया. घटना के बाद फायर ब्रिगेड के सात दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद सीढ़ियों पर बिखरी लाशों उठा कर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि मृत अधिकतर महिलाएं किसी शादी समारोह में जाने के लिए तैयार हो रही थीं.

मरने वालों की संख्या 14 पहुंची

बताया गया कि इस हादसे में 10 महिला, 3 बच्चे और एक पुरुष की झुलसने से मौत हो गयी. फिलहाल, भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. इधर, भीषण आग के कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग काफी डरे और सहमे हैं. कई लोग पटना से भी आये थे. पटना और हजारीबाग के अलावा झरिया के भी कुछ लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी आग में घायल हुए लोगों की सूची
नामउम्रकहां के रहने वाले
राजा18बोकारो
सरोज देवी32विनोद नगर
परी3
अनुपमा गुप्ता30आशीर्वाद टावर
गुड़िया देवी30
अशारित7
सुनील45
पूजा कौर32आशीर्वाद टावर
अथर्व15
मुस्कान19
परमा देवीपटना
माही16पटना
रिषिका झा23
नार्मदाआशीर्वाद टावर
रीना देवी35झरिया
पार्वती अग्रवाल70आशीर्वाद टावर
टीपू28हजारीबाग
विनोद लाल54झरिया

बच्ची और महिला सहित 14 लोगों की झुलसने से मौत

दमकल कर्मियों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, रेस्क्यू टीम लगातार ऑपरेशन जारी रखे हुए है. अगलगी के कारण अब तक बच्ची और महिला समेत 14 लोगों की मौत हुई है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि झुलसने के कारण कई शव एक-दूसरे से लिपटी हुई थी. पटना से शादी समारोह में शामिल हाेने आयी महिला ने सुनायी आपबीती.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया. कहा कि यह घटना मर्माहत करने वाली है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. कहा कि इस मामले को मैं खुद देख रहा है

Undefined
धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण अगलगी, महिला और बच्ची सहित 14 लोगों की मौत, cm ने जताया शोक, देखें video 4
Undefined
धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण अगलगी, महिला और बच्ची सहित 14 लोगों की मौत, cm ने जताया शोक, देखें video 5

मची अफरा-तफरी

बता दें कि आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के कारण अफरा-तफरी भी मच गयी. अगलगी और धुआं भर जाने के कारण यहां रहने वाले लोग परेशान होने लगे. इसी बीच दमकल की कई गांड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज है कि दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इधर, भीषण आग लगने के कारण बच्ची और महिला समेत 14 लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Undefined
धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण अगलगी, महिला और बच्ची सहित 14 लोगों की मौत, cm ने जताया शोक, देखें video 6

बैंक मोड़ थाना प्रभारी भी हुए बेहोश

भीषण अगलगी के कारण टावर में धुआं ही धुआं हो गया. इस दौरान रेस्क्यू करने गये बैंक मोड़ थाना प्रभारी भी बेहोश हो गये. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों ने तत्काल उन्हें टावर से बाहर निकाला. बता दें कि इस टावर के बगल में एक अस्पताल भी है. इस कारण लोग और डरे हुए हैं कि आग की लपटें इधन न आ जाए.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक

धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक जताया. ट्वीट कर उन्होंने ईश्वर से मृत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें