10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल शर्मा ने की अपील-कैच द रेन अभियान को बनाएं सफल

आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल शर्मा ने आम लोगों से जल संचयन अभियान के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही कैच द रेन जैसा अभियान सफल होगा.

धनबाद: आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल शर्मा ने आम लोगों से जल संचयन अभियान के लिए आगे आने की अपील की है. कहा कि जनभागीदारी से ही कैच द रेन जैसा अभियान सफल होगा. श्री शर्मा ने रविवार को जल शक्ति अभियान के तहत जल स्रोतों को मजबूत करने के लिए चल रहे अभियान के तहत बाघमारा, तोपचांची में चल रहे कार्यों के निरीक्षण किया. संयुक्त सचिव तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत में एक आम सभा में भी शामिल हुए. उनके साथ उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे. सबसे पहले आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने जमुआटांड़ पंचायत अंतर्गत पुल के नीचे कतरी नदी में मिट्टी कटाई एवं सफाई कार्य का उद्घाटन किया. इस उन्होंने कतरी नदी किनारे पौधारोपण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को उन्होंने जल शपथ ग्रहण भी कराया. सभी पदाधिकारी कतरास के लिलारी धाम स्थित मुक्तिधाम पहुंचे, जहां कतरी नदी किनारे मनरेगा अंतर्गत चल रहे नदी कायाकल्प कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान भी सभी पदाधिकारियों ने वहां पौधारोपण किया. साथ ही वहां मौजूद संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

अमृत सरोवर का किया निरीक्षण :

अमृत सरोवर अभियान के तहत मतारी पंचायत के पाकड़बेड़ा में बने अमृत सरोवर का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सभी पदाधिकारियों ने अमृत सरोवर के चारों ओर पौधरोपण किया. इसके बाद सभी पदाधिकारी मतारी पंचायत के रानीबांध पहुंच वहां स्थित जलाशय का निरीक्षण किया. जल शक्ति अभियान के तहत तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत भवन में ग्राम सभा कर ग्रामवासियों को जल संचय के लिए शपथ दिलाया गयी. यहां लोगों से रूबरू भी हुए.

तोपचांची झील को संजोना सभी की जिम्मेदारी :

स्थल निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय संयुक्त सचिव तोपचांची झील पहुंचे, जहां उन्होंने झील के स्रोत की जानकारियां ली. श्री शर्मा ने कहा कि तोपचांची का यह झील काफी सुंदर और आकर्षक है. साथ ही इस क्षेत्र का एक बड़ा जलाशय है, इसे संजोना हमारी जिम्मेदारी है. इस झील के जरिये लंबे समय तक जलापूर्ति करायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें