बाघमारा (धनबाद), रंजीत सिंह. धनबाद जिले के सभी 10 प्रखंडों में मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत चयनित 355 लाभुकों को पशुपालन के लिए मनरेगा से शेड का निर्माण किया जायेगा. राज्य सरकार के आदेश मिलने के बाद इस दिशा में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सभी प्रखंडों में इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है.
स्थल चयन करने का निर्देश
इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद सभी प्रखंडों में बीडीओ ने बीपीओ, रोजगार सेवकों, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के साथ संयुक्त बैठक कर पशुधन योजना के चयनित लाभुकों से संपर्क कर शेड निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया है. कनीय अभियंता जमीन के आधार पर मॉडल व प्राक्कलन बना कर स्वीकृति के लिए प्रखंड कार्यालय को अग्रसारित करेंगे.
Also Read: Deoghar Airport: देवघर से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा अप्रैल से होगी शुरू, एक ही दिन लौट सकेंगे यात्री
किस प्रखंड कितने शेड
प्रखंड बॉयलर कुक्कुट सूअर गाय
बाघमारा : 13 08 19
बलियापुर : 11 06 27
धनबाद: 10 03 14
एग्यारकुंड : 11 07 07
गोविंदपुर : 10 03 17
केलियासोल : 11 06 12
निरसा : 17 09 10
पूर्वी टुंडी : 14 13 20
तोपचांची : 15 08 21
टुंडी : 07 10 16