13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में ट्रांसपोर्टर हत्या मामले में ताबड़तोड़ हुई छापेमारी, दो लोडेड पिस्टल के साथ 5 संदिग्ध पकड़ाया

धनबाद में ट्रांसपोर्टर हत्या मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल के साथ 5 संदिग्ध को पकड़ा है. उसे सुदामडीह थाना में रखा गया है.

Dhanbad Murder News: ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या के तुरंत बाद एसएसपी के निर्देश पर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. टीम ने सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार में छापामारी कर अमन रवानी के घर मे छिपे नेहाल रवानी, धीरज सिंह व अजीत प्रसाद को पकड़ लिया. घर में खोजबीन की तो दो लोडेड पिस्टल भी मिला. उसके बाद पुलिस ने अमन के पिता अजीत प्रसाद रवानी को भी हिरासत में ले लिया. इसके अलावा डिगवाडीह में छापेमारी कर पुलिस ने सागर अंसारी को हिरासत में लिया है. उसे सुदामडीह थाना में रखा गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार नेहाल रवानी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त है. टीम में सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के अलावा सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा, कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह, केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार आदि शामिल हैं.

प्रशासन अंगरक्षक देता, तो भाई को नहीं खोते

पलटू राय : मृतक के भाई पलटू राय ने कहा कि उसके छोटे भाई प्रवीण राय ने पिछले दो साल से अंगरक्षक की मांग कर रहा था. उसे जिला प्रशासन ने मुहैया नहीं कराया. उसके कारण भाई की जान चली गयी.

बड़े व्यवसायी के रूप में गिनती होने लगी थी प्रवीण की, अमन सिंह ने भी दी थी धमकी

ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय कुछ वर्षों से बड़े व्यवसायी की गिनती में आने लगे थे. प्रवीण राय व उनके भाई प्रमोद राय, पलटू राय एक पुरानी गाड़ी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू की थी. फिर तीनों ने परिश्रम कर व्यवसाय को बढ़ाया. फिर पिता चंद्रमा राय के निधन के बाद सेल प्रवीण को सेल में नियोजन मिला था. बताया जाता है कि उसे अमन सिंह की भी धमकी भी मिल रही थी. उसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी.

अपराधियों ने अंधाधुंध चलायी गोली

घायल होटल संचालक राजकिशोर सिंह ने बताया कि वह अपनी दुकान में काम कर रहा था. गोली की आवाज सुनकर आगे बढ़ने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. इस क्रम में उसकी कमर में गोली लगी और वह घायल हो गया.

आक्रोशितों ने की सड़क जाम

राय की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दो बार झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को चासनाला सीएचसी के समीप जाम कर दिया. लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा-बुझाकर और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम जल्द ही समाप्त करवा दिया.

Also Read: धनबाद में दिन-दहाड़े गोली मारकर ट्रांसपोर्टर की हत्या, सेल कांटा घर के पास हुई घटना में होटल संचालक घायल
तीन भाइयों में सबसे छोटा था

बताया जाता है कि प्रवीण राय तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सभी एक साथ रहते हैं. प्रमोद राय व पलटू राय उनके बड़े भाई हैं. उनकी पत्नी शर्मिला देवी, दो पुत्रियां पलक (11 वर्ष), ऋषि (आठ वर्ष) व पुत्र अंशु (छह वर्ष) है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है. प्रवीण राय भागा मोड़ के समीप कोलफील्ड पेट्रोल पंप के संचालक भी हैं. उनकी मौत की खबर आने के बाद से पेट्रोल पंप को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

प्रवीण राय को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक था

अभी एक सप्ताह पूर्व ही उन्होंने नई ब्लैक स्कॉर्पियो ली थी. उनके पास कई लग्जरी कार हैं. प्रवीण का आसनसोल स्थित उषा गार्डन नामक अपार्टमेंट में भी एक मकान है. मंगलवार की शाम को प्रवीण वहां से लौटे थे. प्रवीण को अपने पिता स्व. चन्द्रमा राय की अनुकंपा पर सेल में नौकरी मिली थी, इससे पूर्व प्रवीण ने पेटी में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू किया था.

लंबे समय से सुरक्षा गार्ड की मांग कर रहा था

प्रवीण राय को इससे पहले कई बार फोन पर रंगदारी और जान से मारने की घमकी मिल चुकी थी. इसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से कई बार अंगरक्षक की मांग की थी.इससे पहले भी कई बार सुदामडीह तथा पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कई इलाकों में उन पर हमला हो चुका है. उन मामलों में भी उन्होंने स्थानीय युवकों के खिलाफ थाना में शिकायत भी की थी.

फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गयी है. टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर खून के धब्बे को देखा. साथ ही खून से लतपथ मृतक के पैंट व शर्ट जब्त किया.

कहते हैं सिंदरी डीएसपी

सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द मामले का उद्भेदन हो जायेगा और अपराधी पकड़ लिये जायेंगे.

Also Read: PHOTO: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो
घटना के बाद लगा नेताओं का तांता

घटना की सूचना पर उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा नेता योगेंद्र यादव, पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव, बीसीकेयू के सुंदरलाल महतो, निताई महतो, शमशेर आलम, जोगिंदर यादव, जोगिंदर महतो सहित सैकड़ों समर्थक अस्पताल पहुंचे.

रात को बोकारो में छापेमारी

बोकारो. चासनाला में हुई सेलकर्मी सह कॉन्ट्रैक्टर की हत्या के मामले में धनबाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बुधवार को बोकारो पहुंची. चास सहित बालीडीह, माराफारी व सेक्टर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई जगह पर दबिश दी. हालांकि धनबाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है. धनबाद पुलिस टीम देर रात धनबाद लौट गयी. ज्ञात हो कि इससे पहले भी धनबाद पुलिस टीम कई मामलों को लेकर बोकारो का सेक्टर 9 में ताबड़तोड़ छापामारी कर कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसी वजह से धनबाद पुलिस पूनः हत्याकांड को लेकर सीसीटीवी के आधार पर बोकारो पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें