19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2023: नये साल को लेकर धनबाद में चल रही जोरदार तैयारी, इस बार जमेगी बॉलीवुड सुरों की महफिल

New Year 2023 Preparations: इस बार पूरा धनबाद न्यू इयर का स्वागत गर्मजोशी के साथ स्वागत करने को तैयार है. धनबाद क्लब में इस बार बॉलीवुड की महफिल जमेगी. बॉलीवुड सिंगर अदिति सिंह शर्मा एंड ट्रूप की धूम होगी.

New Year 2023 Preparations: धनबाद में नये साल के स्वागत और जश्न की जोरदार तैयारी चल रही है. क्लबों में बॉलीवुड स्टार का धमाल होगा, तो होटल व रेस्टोरेंट में नये-नये डिस परोसे जायेंगे. कुछ होटलों में रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी भी चल रही है. कोरोना काल में दो साल तक क्लबों में कार्यक्रम नहीं हुए. लिहाजा इस बार पूरा धनबाद न्यू इयर का स्वागत गर्मजोशी के साथ स्वागत करने को तैयार है. धनबाद क्लब में इस बार बॉलीवुड की महफिल जमेगी. बॉलीवुड सिंगर अदिति सिंह शर्मा (Aditi Singh Sharma) एंड ट्रूप की धूम होगी.

Also Read: धनबाद IIT-ISM को 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा : नरेश कुमार वशिष्ठ

अदिति पहली बार आ रहीं धनबाद

बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपनी आवाज देनेवाली अदिति पहली बार धनबाद आ रहीं. पार्श्व गायक अदिति ने फिल्म ”देव”, ”यही मेरी जिंदगी” में अपनी आवाज दी है. यूनियन क्लब में बॉलीवुड सिंगर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) अपनी मधुर आवाज से 31 दिसंबर को धूम मचायेंगी. जसलीन मथारू भी पहली बार धनबाद में परफॉर्म करेंगी. होटल वेडलॉक, पार्कलेन, किंग्स रिसोर्ट, वेडिंग वेल्स, विवाना, होटल सोनोटेल, होटल कुकुन, होटल स्काइलॉर्क, होटल सेवेंटिन डिग्री आदि होटलों में भी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है.

Also Read: धनबाद के BBMKU में यूजी सत्र-दो और चार के प्रैक्टिकल की तारीख बदली, अब इतने दिसंबर तक भर सकते हैं फॉर्म

झुमायेंगे बॉलीवुड गायक

  • होटल व रेस्टोरेंट में परोसे जायेंगे नये-नये डिश

  • होटलों में भी होगा रंगारंग कार्यक्रम

  • धनबाद क्लब में होगा अदीति सिंह शर्मा का कार्यक्रम

  • यूनियन क्लब में जसलीन मथारू की होगी प्रस्तुति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें