17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा के ओंकार बाबा पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप, परचा बांट कर फैलायी सनसनी

धनबाद के निरसा थानांतर्गत ओंकार पैराडाइज नामक आश्रम में हंगामा देखने को मिला. दरअसल, नोएडा से आयी एक युवती ने परचा बांट कर आश्रम के ‘ओंकार बाबा’ पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाये. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आश्रम की चहारदीवारी तोड़ दी और ओंकार बाबा को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

Dhanbad News: निरसा थानांतर्गत मुगमा एनएच टू के किनारे कालीमाता कॉलोनी स्थित ओंकार पैराडाइज नामक आश्रम में बुधवार को तब भारी हंगामा शुरू हो गया जब नोएडा से आयी एक युवती ने परचा बांट कर आश्रम के ‘ओंकार बाबा’ पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाये. परचा में कहा गया है कि बाबा खुद को भगवान का अवतार बता कर लोगों को लूटता रहा है. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आश्रम की चहारदीवारी तोड़ दी. मुख्य द्वार के समक्ष खड़ी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वे ओंकार बाबा को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई.

लोगों का आरोप है कि इस दौरान आश्रम के मुख्य द्वार के समक्ष चार राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. हालांकि पुलिस ने फायरिंग से साफ इंकार किया है. आश्रम में फंसे लगभग छह सौ अनुयायियों को देर रात पुलिस ने सुरक्षित निकाला. परचा बांटने वाली युवती ने लोक-लाज का हवाला देते हुए बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. लेकिन दो युवकों ने निरसा थाना में लिखित शिकायत की है. बाबा फरार बताये जाते हैं. बाबा के पिता निरसा में ईसीएल में कार्यरत थे.

Also Read: धनबाद में 427 आत्मा कर्मियों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, सभी गतिविधियां हैं ठप
जन्मदिन पर जुटे थे बड़ी संख्या में अनुयायी

47 वर्षीय ओंकार बाबा साल में दो बार मुगमा स्थित आश्रम में समारोह करता है. 14 जनवरी व अपना जन्मदिन दो नवंबर को. इसी को लेकर कई राज्यों से लगभग एक हजार उसके अनुयायी यहां पहुंचे थे. अपराह्न एक बजे नोएडा की एक 22 वर्षीया युवती कुछ लोगों के साथ पहुंची और परचा बांटने लगी. इससे खलबली मच गयी. बाबा के अंगरक्षक व अनुयायी युवती के साथ आये युवकों से मारपीट करने लगे. यह देख स्थानीय लोगों ने युवती का पक्ष लिया. उसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी.

पांच-छह वर्षों से कर रहा था यौन शोषण

जीतेंद्र निषाद नामक युवक ने बताया कि युवती का संपर्क एक भक्त के जरिये बाबा से हुआ. युवती उस समय कोलकाता में रह कर पढ़ाई करती थी. बाबा ने उसे झांसे में लेकर नोएडा में एक फ्लैट खरीद कर दे दिया. उसी फ्लैट में युवती रह कर पढ़ाई करने लगी. बाबा खुद को भगवान का अवतार बताने लगा. इस तरह झांसे में लेकर पांच वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. जब उक्त युवती को यह पता चला कि दर्जनों लड़कियां को वह दूसरी पत्नी बताकर यौन शोषण करता है तब वे खुलासा करने पहुंचे थे. बाबा अपने अनुयायियों के घर में किसी दूसरे भगवान की तस्वीर नहीं लगाने देता था. आरोप है कि बाबा का दिल्ली कोलकाता, पटना सहित अन्य शहरों में बेनामी संपत्ति है.

निरसा में बाबा और गांव वालों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अभी नियंत्रण में है. एक युवती कई तरह के आरोप लगा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फायरिंग की बात पूरी तरह से गलत है. इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.

-संजीव कुमार, एसएसपी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें