24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के SNMMCH में आज से OPD सेवा पर पड़ेगा असर, हड़ताल पर गये SR डॉक्टर

धनबाद के SNMMCH में आज यानी गुरूवार से OPD सेवा पर असर पड़ेगा. दरअसल, हॉस्पिटल के सीनियर रेजिडेंट (एसआर) डॉक्टरों को चार माह से बकाया वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण एसआर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं और ओपीडी में अपनी सेवा बंद कर दी है.

Dhanbad News: चार माह से बकाया वेतन नहीं मिलने से नाराज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीनियर रेजिडेंट (एसआर) डॉक्टर बुधवार से हड़ताल पर चले गये. बुधवार की दोपहर से एसआर डॉक्टरों ने ओपीडी में अपनी सेवा बंद कर दी. हांलांकि, अस्पताल की इमरजेंसी में अपनी सेवा को बहाल रखा है. एसआर डॉक्टरों ने बताया कि उनका चार माह का वेतन बकाया है. भुगतान को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है.

मामले को लेकर अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को कई बार पत्र के जरिए अवगत कराया गया. अबतक वेतन भुगतान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. एसआर डॉक्टरों ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर बकाया भुगतान नहीं होने पर अस्पताल के इमरजेंसी में वे अपनी सेवा बंद कर देंगे. मामले में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार बरनवाल ने कहा कि सभी एसआर के वेतन भुगतान को लेकर मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. फंड आवंटित होने पर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.

Also Read: निरसा के ओंकार बाबा पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप, परचा बांट कर फैलायी सनसनी
50 हृदय रोगियों ने इलाज के लिए दिया आवेदन

हृदय रोग से ग्रसित मरीजों का गुजरात के अहमदाबाद स्थित सत्य साईं हृदय अस्पताल में नि:शुल्क उपचार किया जायेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अच्छादित कार्डधारियों को योजना का लाभ मिलेगा. इलाज के लिए आवेदन देने वाले मरीजों की शुक्रवार चार नवंबर को रांची स्थित रिम्स में स्क्रीनिंग होगी. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया : सत्य साईं हृदय अस्पताल में इलाज कराने के लिए धनबाद जिले से अबतक 50 से ज्यादा मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग को आवेदन किया है. रिम्स में स्क्रीनिंग के बाद मरीजों को स्वास्थ्य विभाग अपने खर्च पर अहमदाबाद स्थित सत्य साईं हृदय अस्पताल ले जायेगा. इलाज के बाद मरीजों को वापस धनबाद लाने की जिम्मेवारी भी स्वास्थ्य विभाग की है. बताया : गोविंदपुर से 11, बलियापुर से आठ, बाघमारा से 15, टुंडी से 18 सहित अन्य प्रखंडों से मरीजों ने इलाज के लिए आवेदन किया है.

डेंगू के संभावित मरीज की सूचना पर चीरागोड़ा में सर्वे

चीड़ागोड़ा में डेंगू के लक्षण वाले दो मरीज की सूचना पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां सर्वे किया. घरों में रखा जाने वाले कचरे के डिब्बे से भी सैंपल लिया गया. सर्वे के दौरान संदिग्ध पाये जाने वाले लोगों का डेंगू सैंपल किट के जरिए लिया गया. बता दें कि चीरागोड़ा में डेंगू के दो संभावित मरीज की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है. विशेष टीम का गठन कर डेंगू संभावित मरीज के घर व आस-पास के इलाकों में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें