19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : धनबाद में ‘बाहुबली’ के उत्पात से लाेग परेशान, दूसरे दिन ही अभियान फेल, खुद करें अपनी सुरक्षा

धनबाद शहर में अभी ‘बाहुबली’ का आतंक कायम रहेगा. सांड़ पकड़ो अभियान दूसरे दिन भी फेल हो गया. दो सांड पकड़कर गोशाला को सौंपा गया था, लेकिन उत्पात मचाकर भाग निकला. वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अभियान बंद रहेगा.

Jharkhand News: ‘बाहुबली’ सांड के आतंक से शहरवासी को अभी निजात नहीं मिलेगी. सोमवार को गोशाला से भागा बाहुबली ने शहर में फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बेकारबांध में बीच सड़क पर खूब उत्पात मचाया. बाहुबली सांड के उत्पात से अब गोशाला प्रबंधन ने भी आवारा पशुओं को गोशाला में रखने से इंकार कर दिया है. लिहाजा नगर निगम की आधी-अधूरी व्यवस्था के साथ ट्रायल बेसिक पर शुरू हुआ सांड पकड़ो अभियान दूसरे दिन मंगलवार को फेल हो गया.

वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अभियान बंद

सांड पकड़ने वाली एजेंसी रामानंदन वेलफेयर सोसाइटी ने मंगलवार को अभियान बंद कर दिया. एजेंसी के डॉ धीरज ने कहा कि गोशाला प्रबंधन ने सांड रखने से मना कर दिया है. सांड पकड़कर कहां रखा जायेगा, यह स्पष्ट नहीं है. वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अभियान बंद रहेगा.

गोशालाकर्मियों ने कहा: छोड़ देंगे काम

ट्रायल बेसिक पर शहर से दो सांड को पकड़कर एजेंसी ने गौशाला को सौंपा था. रणधीर वर्मा चौक के पास सांड ‘बाहुबली’ को पकड़ा गया था. उसने गोशाला में पहुंचते ही आतंक मचाना शुरू कर दिया. इतना उत्पात मचाया कि गोशाला के कर्मचारी भाग गये. कर्मचारियों ने प्रबंधन से कहा कि अगर आवारा पशु यहां रखा गया, तो वे लोग काम छोड़ देंगे. कर्मचारियों द्वारा काम छोड़ देने की चेतावनी देने पर प्रबंधन ने आवारा पशुओं को गोशाला में रखने से इंकार कर दिया.

Also Read: जमशेदपुर में इलाज के अभाव में पशुओं की नहीं होगी मौत, जानवरों के लिए भी शुरू होगी एंबुलेंस सेवा

बाहुबली ने जमकर मचाया उत्पात

बस्ताकोला गौशाला के सचिव द्वारिका गाेयनका ने कहा कि गोशाला में महिला कर्मचारी काम करती हैं. रविवार की रात एक सांड (बाहुबली) को पकड़कर गौशाला लाया गया था. आते ही उसने आतंक मचाना शुरू कर दिया. कर्मचारी भाग गये और काम करने से मना कर दिया. नगर निगम को कह दिया गया है कि यहां आवारा पशुओं को रखना संभव नहीं है. दूसरी जगह व्यवस्था करें.

वैकल्पिक व्यवस्था की की जा रही तलाश : सहायक नगर आयुक्त

वहीं, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि गौशाला प्रबंधन ने सांड रखने से इंकार कर दिया है. सांड रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है. फिलहाल ट्रायल बेसिक पर सांड पकड़ा जा रहा था. एजेंसी को वर्क आर्डर नहीं दिया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद ही एजेंसी को वर्क आर्डर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें