26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gunjan Jewels Robbery Case: 19 दिनों बाद भी धनबाद पुलिस के हाथ खाली, लूट का सोना नहीं कर सकी बरामद

धनबाद के धनसार चौक स्थित गुंजन जवेल्स डकैतीकांड (Robbery Case) के 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है. डकैतीकांड में शामिल अपराधी तो दूर इस वारदात में लूटे गये दो किलाे से अधिक सोने के आभूषण में से एक ग्राम भी अबतक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है.

Dhanbad News: धनबाद के धनसार चौक स्थित गुंजन जवेल्स (Gunjan Jewels ) डकैतीकांड (Robbery Case) के 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है. डकैतीकांड में शामिल अपराधी तो दूर इस वारदात में लूटे गये दो किलाे से अधिक सोने के आभूषण में से एक ग्राम भी अबतक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. तीन सितंबर की सरेशाम पांच की संख्या में अपराधियों ने घंटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने गुंजन ज्वेल्स में रखे लगभग एक करोड़ रुपये के सोने के आभूषण लूट लिया था. घटना में शामिल मुख्य आरोपी शंकर ठाकुर उर्फ रमेश ठाकुर, शिवम कुमार उर्फ टोकियो सहित अन्य अपराधी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के अनुसार डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद गुंजन ज्वेल्स से लूटा सोना इन्ही दोनों अपराधियों ने ठिकाने लगाया है.

बिहार में भी कुछ नहीं हुआ हासिल

डकैतीकांड में मुख्य आरोपी शंकर ठाकुर उर्फ रमेश ठाकुर सहित अन्य अपराधियों की तलाश में बिहार गयी पुलिस की टीम को भी कुछ हासिल नहीं हुआ. डकैतीकांड के बाद धनबाद पुलिस की ओर से चार टीम को बिहार के अलग-अलग जिलों में भेजा गया था. वही धनसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम को शंकर ठाकुर की तलाश में बिहार के समस्तीपुर भेजा गया था. हालांकि, पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. नतीजा 10 दिन बिहार में बिताने के बाद सभी पुलिस टीम धनबाद लौट चुकी है.

घटना में इस्तेमाल कार का भी पता नहीं लगा सकी पुलिस

डकैतीकांड में अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया था. सफेद रंग की स्कॉर्पियों कार में सवार होकर अपराधी पहुंचे थे. पुलिस के शुरुआती जांच के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद इसी कार में अपराधी नई दिल्ली कॉलोनी होते हुए गोधर, केंदुआ, करकेंद व पुटकी के रास्ते बोकारो की ओर फरार हुए थे.

मुथूट ब्रांच में पकड़े गए अपराधी के बयान पर मिला सुराग

गुंजन ज्वेल्स में हुए वारदात के तीन दिनों के बाद ही बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की दूसरी घटना कां अंजाम दिया गया. अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दो अपराधी पकड़े गये. इसमें राघव उर्फ राहुल व आसिफ उर्फ माया शामिल है. जेल जाने से पहले पकड़े गये अपराधियों ने गुंजन ज्वेल्स में शामिल होने की बात कबूल की थी. डकैती की घटना में शामिल मुख्य आरोपी का नाम भी अपराधियों ने बताया था. इसी के बाद पुलिस को गुंजन ज्वेल्स में हुई घटना में शामिल अपराधियों का सुराग हाथ लगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : गुंजन ज्वेल्स में डकैती मामले में 24 घंटे बाद भी धनबाद पुलिस के हाथ खाली
नेपाल में है मुख्य सरगना शंकर ठाकुर, लूट का सोना भी उसी के पास

जानकारी के अनुसार डकैतीकांड में शामिल मुख्य सरगना एवं मुथूट फिनकॉर्प मुटभेड़ के बाद से फरार शंकर ठाकुर उर्फ रमेश ठाकुर ने नेपाल में शरण ले रखा है. लूटा गया सोना उसी के पास है. मुथूट फिनकॉर्प मुठभेड़ में पकड़े गए राघव उर्फ राहुल व आसिफ उर्फ माया ने भी पुलिस रिमांड में दिए गए अपने बयान में लूट का सोना शंकर ठाकुर के पास होने की बात कही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार धनबाद से लेकर बिहार और नेपाल बॉर्डर तक अलग-अलग टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर पुलिस को शंकर ठाकुर के नेपाल में होने की जानकारी मिली है. अलग-अलग टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कार में सवार शंकर ठाकुर की तस्वीर पुलिस को मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें