8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सहित देश की पावर कंपनियां कोयले की समस्या से जूझ रही, लक्ष्य के मुताबिक नहीं हो रहा डिस्पैच

झारखंड सहित पूरे देश में इन दिनों पावर कंपनियां कोयले की कमी से जूझ रही है. 11.88 मिलियन टन लक्ष्य के मुकाबले 10.04 मिलियन टन कोयले का ही डिस्पैच हुआ है. कोल इंडिया की महत्वपूर्ण 4 कोल कंपनियों का डिस्पैच ग्रोथ निगेटिव रहा, जबकि कोल इंडिया का डिस्पैच ग्रोथ पॉजिटिव रहा है.

Jharkhad News (धनबाद) : सर्वाधिक डिमांड के बावजूद कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियां लक्ष्य के मुताबिक कोयला डिस्पैच नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि झारखंड सहित पूरे देश की पावर कंपनियां कोयला की समस्या से जूझ रही है. अक्तूबर माह में एक से 6 तारीख तक कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों के लिए 11.88 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित था. इसके मुकाबले 10.04 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया गया है. लक्ष्य का 84.50 फीसदी ही कोयला डिस्पैच हुआ.

इस दौरान भले ही कोल इंडिया का डिस्पैच ग्रोथ 6.70 प्रतिशत पॉजिटिव है, लेकिन कोल इंडिया की महत्वपूर्ण 4 कोल कंपनियों (BCCL, ECL, CCL व SECL) का डिस्पैच ग्रोथ निगेटिव है. सबसे अधिक निगेटिव ग्रोथ ECL में -39.81 प्रतिशत, BCCL में -15.03 प्रतिशत, CCL में -7.23 प्रतिशत और SECL का डिस्पैच ग्रोथ -3.07 प्रतिशत निगेटिव है.

एक से छह अक्तूबर तक कोयले के लक्ष्य व डिस्पैच की स्थिति

कंपनी : लक्ष्य (मिलियन टन में) : डिस्पैच (मिलियन टन में) : ग्रोथ
BCCL : 0.63 : 0.37 : -15.03 %
ECL : 0.66 : 0.37 : – 39.81%
CCL : 1.26 : 0.99 : -7.23%
NCL : 2.19 : 2.14 : 13.91%
WUCL : 1.14 : 0.93 : 5.52%
SECL : 2.85 : 2.22 : -3.07%
MCL : 3.15 : 3.02 : 35.05%
Coal India : 11.88 : 10.04 : 6.70%

Also Read: Jharkhand News: कहलगांव और फरक्का NTPC के पास बचा है बस एक दिन का काेयला, कैसे होगा उत्पादन
कोल कंपनियों का लक्ष्य व डिस्पैच की स्थिति

कंपनी : लक्ष्य (टन में) : डिस्पैच (टन में)
BCCL : 1,05,000 : 80,000
ECL : 1,10,000 : 68,000
CCL : 2,10,000 : 1,92,000
NCL : 3,65,000 : 3,73,000
WUCL : 1,90,000 : 1,57,000
SECL : 4,75,000 : 3,84,000
MCL : 5,25,000 : 5,07,000
Coal India : 19,80,000 : 17,62,000

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें