10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Special: 5500 रुपये में घर बैठे बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस! धनबाद DTO ऑफिस में दलालों का ऑफर

धनबाद डीटीओ ऑफिस परिसर में इनदिनों दलालों का राज हो गया है. धड़ल्ले से 5500 रुपये में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की बात कही जा रही है. वहीं, टेस्ट ड्राइव और फोटो खिचाने की भी जरूरत नहीं बतायी. प्रभात खबर के स्टिंग ऑपरेशन में दलाल ने खुलासा किया है.

Prabhat Khabar Special: धनबाद के DTO ऑफिस परिसर में इनदिनों दलालों का राज है. नया आदमी देखकर कार्यालय कर्मी जहां टाल-मटोल करते हैं, वहीं दलाल उसे लपक लेते हैं. ऐसा ही खुलासा प्रभात खबर के स्टिंग से हुआ है. लाइसेंस के लिए कार्यालय पहुंचे इस संवाददाता से दलाल ने 5500 रुपये में ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनाने की बात कही. इतना ही नहीं, टेस्ट ड्राइव और फोटो खिचाने की भी जरूरत नहीं बतायी.

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की मारामारी

परिवहन नियमों के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License-DL) के गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं. एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) चालान करेगी, दूसरी ओर कोई दुर्घटना हुई, तो लाइसेंस बिना मुआवजा मिलना भी मुश्किल होगा. इस वजह से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मारामारी है.

ऑनलाइन व्यवस्था में भी सेंधमारी

पहले इस प्रक्रिया में कई लूप होल थे. इस वजह से दलाल इसका फायदा उठाते थे और उन्हीं के भरोसे पूरी व्यवस्था चलती थी. कई ऐसे मामले आये जिसमें शातिर लोगों ने भी जगह-जगह से लाइसेंस बनवाकर घटना को अंजाम दिया. इसे देखते हुए कड़े नियम बनाये गये. ऑनलाइन व्यवस्था करायी गयी, पर इसमें भी कार्यालय के बाबुओं के सहयोग से दलालों ने सेंधमारी कर ली है.

Also Read: Municipal Election 2022: पोलिंग बूथ के 100 मीटर के अंदर नहीं कर सकेंगे प्रचार, फोटोग्राफी पर भी लगी रोक

दलाल ने 5500 रुपये में ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराने की बात कही

ऐसा ही एक खुलासा प्रभात खबर के स्टिंग से हुई है. लाइसेंस के लिए कार्यालय पहुंचे इस संवाददाता से दलाल ने संपर्क किया और विभागीय कई दिक्कतों का हवाला देकर कहा कि 5500 रुपये दें और घर बैठे सब पायें, वो भी पक्का काम. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. ऐसा नहीं करने पर कई परेशानियों का हवाला भी दिया.

विभागीय दिक्कत का लाभ उठाते हैं दलाल

डीटीओ कार्यालय के कई कर्मी दलालों के संपर्क में रहते हैं. इस वजह से नया लाइसेंस बनाना हो, रिन्यूअल कराना हो या फिर वाहन के दस्तावेज ट्रांसफर कराने का कार्य हो, हर काम के लिए नियम है. आप ऑनलाइन चीजें कर सकते हैं, निर्धारित समय पर सब हो जायेगा, पर दलाल और कुछ कर्मियों की मिलीभगत से इसमें इतना पेज डाल दिया जाता है कि इससे नहीं चाहते हुए भी दलालों के चंगुल में फंसते हैं लोग.

नियमित लाइसेंस बनाने के लिए लगते हैं 1452 रुपये

झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित फीस के अनुसार, टू व्हीलर के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 1452 रुपये फीस लगते हैं. यह ऑनलाइन जमा कराना होता है. इसमें लाइसेंस के लिए 1400 रुपये और स्मार्ट कार्ड के लिए 52 रुपये लिये जाते हैं.

Also Read: हजारीबाग की पेटो पंचायत में ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई का किया विरोध, अलग सड़क बनाने की मांग की

पढ़ें प्रभात खबर के रिपोर्टर और दलाल के बीच की बातचीत के अंश

रिपोर्टर : भैया मुझे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है. इसके लिए क्या-क्या लगेगा?

दलाल : साइड में आओ. (साइड में जाने पर बताया) लाइसेंस के लिए पैन कार्ड, आधार, फोटो, ब्लड ग्रुप संबंधित डाक्यूमेंट चाहिए.

रिपोर्टर : मेरे साथ चाचा का भी लाइसेंस बनवाना है. क्या उनको भी आना होगा?

दलाल : सब कर देंगे फोटो खिंचवाने के लिए सिर्फ चाचा को आना होगा. 20 साल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा देंगे. अच्छा छोड़िए चाचा को फोटो खिंचवाने के लिए आने की जरूरत भी नहीं है. हम जुगाड़ लगाकर बनवा देंगे.

रिपोर्टर : लाइसेंस बनवाने के लिए कितने पैसे देने होंगे?

दलाल : देखिए, आपका 1400 और 700 रुपये का चालान लगेगा. लाइसेंस बनवाने के लिए कुल 5500 रुपये चुकाने होंगे. बाकी का प्रोसेस और बाबुओं के टेबल पर घूस देना पड़ता है.

रिपोर्टर : क्या 14 दिन में मिल जायगा ड्राइविंग लाइसेंस?

दलाल : 14 दिन नहीं, सात दिन में ही लाइसेंस मिल जायेगा. एक ही डेट में दोनों लाइसेंस करवा देंगे. आज पेपर जमा करने पर कल अप्लाई करेंगे. चालान भी कटवाना है.

रिपोर्टर : अभी तो डॉक्यूमेंट नहीं लाए हैं?

दलाल : घर जाकर मेरे वाट्सएप नंबर 79******04 पर कागज भेज सकते हैं. आपको यहां आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. एक सादे पेपर पर सिग्नेचर कर वाट्सएप कर दें. आपके मोबाइल पर ओटीपी जायेगा. आपको सिर्फ ओटीपी बताना होगा.

दलालों के चक्कर में न फंसें लोग, ऑनलाइन करें आवेदन : डीटीओ

डीटीओ राजेश कुमार ने कहा कि लोग दलालों के चक्कर में न पड़े. परिवहन कार्यालय का हर कार्य पूरी तरह ऑनलाइन है. घर अथवा साइबर कैफे के जरिये लोग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार द्वारा निर्धारित फीस की राशि भी ऑनलाइन जमा होती है. नयी व्यवस्था के तहत लोगों के घर में स्पीड पोस्ट के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस भेजा जा रहा है. डीटीओ कार्यालय परिसर में दलाल ने अगर इस तरह की बात की हैं, तो उसे चिह्नित किया जायेगा. लोगों से अपील है कि ऐसे दलाल की तस्वीर खींचकर उन्हें पकड़वाने में मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें