Jharkhand News: कोयलांचल के गैंगस्टर प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द कर उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस की तैयारी शुरू हो गयी है. मिडिल इस्ट के देश में छिपे गैंगस्टर द्वारा जारी वीडियो में शामिल चेहरों की भी पहचान कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस की कोताही से पासपोर्ट बना कर देश से भाग निकलने वाले धनबाद के कुख्यात प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने अपना शिकंजा और कस दिया है. इस प्रकरण में दोषी प्रिंस के पासपोर्ट के कागजात की जांच करने वाले एसआई कालिका राम निलंबित हैं, तो तत्कालीन बैंक मोड़ थानेदार (वर्तमान में कतरास थाना प्रभारी) रणधीर कुमार को शो-कॉज किया गया है.
प्रिंस खान का बाहर निकलना होगा मुश्किल
इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि लुक आउट नोटिस (एलओसी) जारी होने के बाद प्रिंस खान का कहीं बाहर निकलना मुश्किल हो जायेगा. इस संबंध में जानकारों का कहना है कि पुलिस ने प्रिंस की घेराबंदी कर दी है, वह जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.
पासपोर्ट रद्द होने के बाद फंसा प्रिंस
खुद का पासपोर्ट रद्द होने के बाद प्रिंस खान अब फंसने लगा है. जानकारों का कहना है कि अब उसका टूरिस्ट वीजा भी समाप्त हो गया है. अब लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद उसका कहीं और भाग पाना मुश्किल हो जायेगा. वह किसी अन्य देश की मदद नहीं ले पायेगा. दूसरी ओर धनबाद की पुलिस ने राज्य व केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों की मदद से उसे वापस देश व धनबाद लाने की तैयारी शुरू कर दी है.
Also Read: धनबाद के BBMKU में जमकर हंगामा, ढाई घंटे जाम से हलकान रहा शहर
धनबाद के युवक ने बनाया ठिकाना
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात प्रिंस खान के लिए मिडिल ईस्ट के देश में धनबाद के एक युवक ने व्यवस्था की है. उसके साथ एक उत्तर प्रदेश का भी युवक रह रहा है. इन दोनों युवकों का भी आपराधिक इतिहास रहा है. गैंगस्टर अमन सिंह भी प्रिंस की मदद कर रहा है. वहीं से साइबर दुनिया की मदद से वह अपना साम्राज्य बना रखा है. पैसे के लालच में कम उम्र के लड़कों को अपने चंगुल में फंसा कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिला रहा है.
व्यवसायियों को मिलेगी राहत
गैंगस्टर प्रिंस पर शिकंजा कसने का असर कोयलांचल के व्यवसाय पर दिखेगा. अभी तक प्रिंस की धमकी से परेशान व्यवसायी इलाका छोड़ने की तैयारी कर रहे थे, उनमें राहत है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई खुलासा होने की भी संभावना है.
अवैध कमाई वाला खाता होगा सील
जांच के दौरान एक बात सामने आयी है कि प्रिंस खान रंगदारी के पैसे के लिए कुछ खातों का इस्तेमाल कर रहा है. उन खातों को उसने अपने कुछ साथियों के नाम खोल रखा है. पुलिस उन खातों को सील करने की तैयारी कर रही है. पुलिस का यह मानना है कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद प्रिंस खान की स्थिति खराब होगी. पुलिस इस मामले में विभिन्न बैंकों के भी संपर्क में है.
Also Read: ‘पगली घंटी’ बजते ही दौड़े पुलिसकर्मी,
धनबाद जेल में मची अफरा-तफरी
लुक आउट नोटिस के बारे में जानें
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, आपराधिक मामले में पूछताछ या अनुसंधान में जांच एजेंसी का सहयोग नहीं कर कहीं भाग या छिप जानेवाले वांछित भगोड़ों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जाता है. इसके लिए इंटरपोल ने अपने सभी 195 सदस्य देशों में राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) का गठन किया है जो सदस्य देश की विधि प्रवर्तन की एजेंसियों व इंटरपोल के बीच की कड़ी का काम करता है. इस तरह भारत में सीबीआई को ही भगोड़ों से संबंधित नोटिस के प्रकाशन, नोटिस को अद्यतन करने तथा विधि प्रवर्तन एजेंसी से समय-समय पर अनुरोध करने के लिए अधिकृत किया गया है. इस नोटिस का सीधा आशय संबंधित वांछित भगोड़े को देश से बाहर जाने से रोकना है.