23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार : 50 रुपये किलो हुआ प्याज, कीमत ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए क्या है बाजार में सामानों की कीमत

लोग कोरोना से परेशान हैं, ऊपर से महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जी बाजार में आग लगी हुई है. 50 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है. आलू के दाम भी तेज हैं. बाजार में 40 रुपये किलो से कम की सब्जी नहीं है.

धनबाद : लोग कोरोना से परेशान हैं, ऊपर से महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जी बाजार में आग लगी हुई है. 50 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है. आलू के दाम भी तेज हैं. बाजार में 40 रुपये किलो से कम की सब्जी नहीं है. हालात यह है कि लोग किलो की जगह पाव में सब्जी खरीद रहे हैं. तेलहन व दलहन में भी उछाल है.

Also Read: Kissan bill Farmer bill 2020 : जिन्होंने किसानों से झूठ बोला, अब वो किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं- पीएम मोदी

कारोबारियों की मानें तो बाहर की मंडियों में प्याज के भाव तेज हैं. पटना में प्याज का रैक लग रहा है. पटना से प्याज आ रहा है. गुरुवार को पुराना बाजार होलसेल मंडी में 38 से लेकर 40 रुपये किलो प्याज बिका. रैक से माल आने के कारण कुछ प्याज खराब हो रहे हैं.

Also Read: Flood in Jharkhand : उफान पर गुमानी नदी, तीन दिनों से हो रही बारिश से बरहरवा में बाढ़, सड़कें जलमग्न, घरों में घुसा पानी

लिहाजा खुदरा बाजार में प्याज थोड़ा महंगा है. बंगाल से आलू की आवक हो रही है. होलसेल मंडी में सादा आलू 27 रुपये किलो बिका. जबकि खुदरा बाजार में सादा आलू 34 व लाल आलू 36 रुपये किलो बिका. लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में हरी सब्जी खराब हो गयी है. हरी सब्जी की आवक कम होने के कारण सब्जी के भाव तेज है.

दस रुपये किलो उछला रहर दाल : दलहन में भी उछाल है. रहर दाल में दस रुपये किलो की उछाल है. दस दिन पहले होल सेल में रहर दाल 86 रुपये किलो था. आज होलसेल मंडी में रहरदाल 96 रुपये किलो है. खुदरा बाजार में रहर दाल(पीएम) 105 रुपये किलो बिक रहा है.

Also Read: Ration Card : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनेंगे 78869 नये राशन कार्ड, इन्हें दी जाएगी लाल कार्ड में प्राथमिकता

सरसों तेल का भाव तेज हो गया है. एक माह में सरसों तेल के भाव में दस रुपये लीटर की वृद्धि हुई है. कारोबारियों की मानें तो कंपनी से ही ऊंचे भाव में सरसों तेल मिल रहा है. रिटेल में दो से तीन रुपये मार्जिन पर सरसों तेल बेचना पड़ रहा है. 140 रुपये लीटर इंजन, 124 रुपये सलोनी व 125 रुपये लीटर हाथी ब्रांड मिल रहा है. फॉरचून रिफाइन में भी पांच रुपये तक उछाल है. फॉरचून 110 रुपये व महाकोश 102 रुपये लीटर है.

Also Read: Dumka & Bermo Byelection : दुमका विस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे बाबूलाल मरांडी, कहा- शिबू-रूपी को हराया, अब बेटे को हराने की इच्छा नहीं
कीमत पर एक नजर

लाल आलू- 36 रुपये किलो

सादा आलू-34 रुपये किलो

प्याज- 50 रुपये किलो

टमाटर- 60 रुपये किलो

पटल -40 रुपये किलो

करैला-40 रुपये किलो

बैगन-40 रुपये किलो

भिंडी- 40 रुपये किलो

नेनुआ-40 रुपये किलो

कोभी- 40-50 रुपये पीस

कद्दू- 30 रुपये किलो

शिमला मिर्च- 100 रुपये किलो

धनिया पत्ता- 400 रुपये किलो

सलोनी सरसों तेल- 124 रुपये लीटर

इंजन-140 रुपये लीटर

हाथी-125 रुपये लीटर

फॉरचून-110 रुपये लीटर

महाकोश-102 रुपये लीटर

रहरदाल-105 रुपये किलो

नोट : हीरापुर हटिया बाजार की है कीमत.

Post by : Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें