गर्मी छुट्टी में झारखंड से बिहार जाना है, तो परेशान न हों. भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है. रांची से कटिहार जाने वालों के लिए भी एक समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई है. यह एक साप्ताहिक ट्रेन है, जिसने रांची और कटिहार के साथ-साथ इसके बीच में पड़ने वाले कई स्टेशनों के यात्रियों को भी बड़ी राहत दी है. ट्रेन शुक्रवार को रांची से रवाना हुई. यह ट्रेन हर शुक्रवार को रांची से खुलेगी. कटिहार से यह ट्रेन गुरुवार को खुलेगी.
धनबाद के रास्ते चलने वाली कटिहार-रांची-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से चलने लगी. कटिहार से गुरुवार से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. ट्रेन में जेनरल, स्लीपर और थर्ड एसी के कोच लगे हैं. 05762 कटिहार-रांची स्पेशल हर गुरुवार को 18 मई से 29 जून तक चलेगी. 05761 रांची-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को 19 मई से 30 जून तक चलेगी.
कटिहार से अपराह्न दो बजे खुलकर रात 10:50 बजे धनबाद और अगले दिन सुबह 3:40 बजे रांची पहुंचाएगी. रांची से सुबह 5:30 पर खुलकर दिन में 9:50 बजे धनबाद और रात 8:00 बजे कटिहार पहुंचाएगी. रांची से चलने वाली ट्रेन मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व नौगछिया होकर कटिहार पहुंचेगी. कटिहार रांची स्पेशल हर गुरुवार को 29 जून तक व रांची कटिहार समर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को 19 मई से 30 जून तक चलेगी.