14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जेवर दुकान में डाका, पिस्टल की नोंक पर दो किलो सोने के आभूषण लूटे, फायरिंग में एक घायल

Jharkhand Crime News : धनबाद के धनसार चौक स्थित गुंजन ज्वेलर्स में शनिवार शाम भीषण डाका पड़ा. पिस्टल की नोंक पर अपराधियों ने दुकान से दो किलो से अधिक सोने के आभूषण लूट लिये. इसकी कीमत एक करोड़ के लगभग बतायी जा रही है. अपराधियों ने दुकान के संचालक के बड़े पुत्र अर्चित अग्रवाल के हाथ में गोली मार दी.

Jharkhand Crime News : धनबाद के धनसार चौक स्थित गुंजन ज्वेलर्स में शनिवार शाम भीषण डाका पड़ा. पिस्टल की नोंक पर अपराधियों ने दुकान से दो किलो से अधिक सोने के आभूषण लूट लिये. इसकी कीमत एक करोड़ के लगभग बतायी जा रही है. इस दौरान अपराधियों ने दुकान के संचालक रघुवीर गोयल के बड़े पुत्र अर्चित अग्रवाल के हाथ में गोली मार दी. दुकान के गार्ड राजेश कुमार महतो को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. दोनों का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में चल रहा है.

कैसे हुई घटना : शाम करीब साढ़े छह बजे पांच अपराधी जेवर दुकान में घुसे.

उनमें से एक ने अर्चित पर पिस्टल तान दी. विरोध करने पर अपराधियों ने उसके हाथ में गोली मार दी. गोली अर्चित के हाथ को छूती हुई गुजर गयी. अपराधियों ने गार्ड को भी बंधक बना लिया. अपराधियों ने संचालक के छोटे बेटे सुमित अग्रवाल और दुकान के गार्ड के साथ भी मारपीट की. घटना के बाद सभी अपराधी सुमित का मोबाइल छीनकर फरार हो गये. सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ धनबाद डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह, धनसार थाना प्रभारी राज कपूर पहुंचे. पुलिस ने गुंजन ज्वेलर्स सहित कतरास मोड़ से लेकर धनसार चौक तक के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. गुंजन ज्वेलर्स के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पांच अपराधी जेवर व्यवसायी के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News : MP निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली में देवघर DC व झारखंड पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज

6.32 में घुसे डकैत और 6.42 में निकले : घटना स्थल के समीप से पुलिस को

मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शाम के करीब 6.32 बजे पांच अपराधी जेवर दुकान में घुसे थे. उस दौरान दुकान में अर्चित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल मौजूद थे. अर्चित और दुकान के गार्ड को घायल करने के बाद अपराधी लगभग 10 मिनट तक दुकान में लूट पाट करते रहे. दुकान सारा सोना लूटने के बाद शाम 6.42 बजे अपराधी बाहर निकले. दुकान की दूसरी ओर खड़े सफेद स्कॉर्पियो पर सवार होकर फरार हो गये. सुमित अग्रवाल के अनुसार अपराधी दुकान में रखे सोने का सारा जेवर अपने साथ ले गये. चांदी के आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया. दो बैग में अपराधियों ने लूट का सोना भरा और चलते बने. डकैतों को पता था दुकान में कहा रखा है सोना : सुमित के अनुसार दुकान में घुसने के समय सभी अपराधी मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. दुकान में घुसने के बाद सभी ने अपने मुंह से मास्क निकाल लिया था. बड़े भाई अर्चित अग्रवाल व गार्ड को बंधक बनाने के बाद दो अपराधी काउंटर के नीचे बैठ गये और सोने के आभूषण निकाल बैग में भरने लगे. ऐसा लग रहा था जैसे अपराधियों को पहले से पता था कि दुकान का सारा सोना कहां रखा हुआ है.

धनसार चौक से नयी दिल्ली कॉलोनी की ओर भागे अपराधी : स्थानीय लोगों के

अनुसार धनसार चौक स्थित जेवर दुकान की सड़क की दूसरी ओर अपराधियों ने अपनी स्कॉर्पियों कार खड़ी कर रखी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों आराम से सड़क पार की. दूसरी ओर टीवीएस शोरूम के समीप खड़ी स्कॉर्पियो कार में बैठे और धनसार चौक से नयी दिल्ली कॉलोनी की ओर फरार हो गये.

बिजली गुल होने के बाद दुकान में घुसे थे डकैत : घटना के वक्त धनसार की

बिजली गुल हो गयी थी. इसी के बाद अपराधी दुकान में घुसे और घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके की बिजली गुल हो जाने के कारण स्ट्रीट लाइटें भी बंद थीं. उस समय बारिश भी काफी तेज थी. इन कारणों से अपराधियों को आराम से फरार होने में मदद मिली. अपराधी की तलाश में पुलिस जुट गयी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को डकैती कांड के तार बोकारो से जुड़े होने की जानकारी मिल रही है. शनिवार रात धनसार थाना प्रभारी राजकपूर अपराधियों की तलाश में बोकारो के लिए रवाना हो गये. वहीं सुमित से लूटे गये मोबाइल का लोकेशन गोधर बताया जा रहा है. पुलिस सुमित का मोबाइल भी ढूंढ रही है. घटना के बाद पुलिस की फिंगर एक्सपर्ट की टीम देर रात तक साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई थी.

बड़े आभूषण कारोबारी हैं रघुवीर गोयल, झरिया में भी है दुकान : गुंजन ज्वेलर्स के संचालक रघुवीर गोयल का नाम शहर के बड़े आभूषण कारोबारी में शुमार है. झरिया स्थित सोना पट्टी में भी रघुवीर गोयल की आभूषण की दुकान है. झरिया में वर्षों से रघुवीर गोयल आभूषण का कारोबार करते हैं. सात साल पहले उन्होंने धनसार चौक के समीप अपने घर के पास ही दुकान खरीदी है. जहां वे गुंजन ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान चला रहे हैं.

रिपोर्ट : नरेंद्र कुमार सिंह, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें