कतरास (धनबाद): झारखंड के धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह के निकट मानसिंह कुरवा बस्ती में रविवार को दिनदहाड़े रिवॉल्वर से लैस पांच अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बना कर जेवरात समेत करीब 15 लाख की संपत्ति की डकैती की. घटना के समय घर में दो महिला और दो बच्चे मौजूद थे. इस घटना से परिजन सकते में हैं. इस बाबत भुक्तभोगी महिला संगीता कुमारी ने कतरास थाना दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 149-2023 भादवि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. कांड के आइओ पुअनि मुनेश तिवारी को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है.
कतरास-बाघमारा हीरक रोड किनारे स्थित मानसिंह कुरवा बस्ती में सुनील कुमार सिंह के आवास में रविवार के दिन 11:30 बजे रिवॉल्वर से लैस पांच अपराधी घुसे. उस समय घर में सुनील सिंह की पत्नी संगीता अपनी वृद्ध मां दुलारी देवी व अपने दो बच्चे हर्ष कुमार व सौर्य कुमार के साथ थीं. एक अपराधी ने रिवॉल्वर निकाल कर बच्चों को सटा दिया. इसके बाद अपराधियों ने संगीता से मारपीट करते हुए अभद्र व्यवहार किया. अपराधियों ने सभी को एक कमरे में बंद कर अलमारी व अटैची तोड़ कर उसमें रखे सारे जेवरात व नकदी लूट लिये. सामानों को तितर-बितर कर दिया. लूटपाट के बाद अपराधी आराम से चलते बने.
भुक्तभोगी महिला संगीता कुमारी ने घटना में शामिल दो अपराधियों की पहचान की है. उसने बताया कि घर में वृद्ध मां व बच्चों के साथ थी. पति सुनील कुमार सिंह ओड़िशा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. दिन 11:30 बजे पांच अपराधी घर में घुसे. इसमें मनोज राय व संजय राय (दोनों मानसिंह कुरवा बस्ती निवासी) को पहचानती हूं. दोनों ने तीन अज्ञात के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि पहले भी दोनों ने घर से पंप, मार्बल आदि चोरी की थी.
चंदन हार एक पीस, सोने की चेन 2 पीस, झुमका 12 ग्राम, कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी तीन पीस, मांगटिका एक पीस, नथिया एक पीस, पायल पांच जोड़ी व अन्य जेवरात के अलावा दो मोबाइल, एक स्मार्ट वॉच, तीन घड़ी, नकद 15 हजार रुपये शामिल हैं. शिकायत में महिला ने 15 लाख की संपत्ति लूटने की बात कही है.