14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आरएसएस कार्यकर्ता को गोलियों से भूना, दो लाेग गिरफ्तार

अपराधियों ने शंकर दे के सीने में छह गोलियां दागीं. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा, गोली का दो अग्रभाग, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल जेएच 10एके 5590 जब्त किया है.

पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की मैरानवाटांड़ पंचायत के दुमा गांव निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता व रात ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद दे (55) को अपराधियों ने मंगलवार की रात गोलियों से भून दिया. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटनास्थल हाथसारा व दुमा गांव के बीच तालाब के पास है. अपराधियों ने शंकर दे के सीने में छह गोलियां दागीं. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा, गोली का दो अग्रभाग, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल जेएच 10एके 5590 जब्त किया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

मृतक के पुत्र मधुसूदन दे की शिकायत पर थाना में 11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में मृतक का चचेरा भाई मिहिर दे व उसके दो पुत्र उमेश दे और सुशेन दे, गांव का नारायण दत्ता, निवास दत्ता, राधेश्याम दत्ता, सत्यनारायण चार, मनोज दां, प्रदीप दां, बादल चार तथा चुरुरिया गांव का प्रदीप दां शामिल हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उमेश दे व सुशेन दे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है.

सुबह होने वाली थी पंचायती, रात में मौत के घाट उतारा

मृतक के पुत्र मधुसूदन दे ने पुलिस को बताया कि पिछले एक सप्ताह से चचेरे भाइयों के साथ उसके पिता का जमीन विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने पूर्वी टुंडी थाना में मामला भी दर्ज कराया था. बुधवार की सुबह इसी मुद्दे पर गांव में पंचायती होने वाली थी. पंचायती की तैयारी को लेकर मंगलवार की रात गांव में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक भी हुई थी. शंकर प्रसाद दे रोज की तरह रात लगभग 11 बजे ग्राम रक्षा दल के चेकपोस्ट शहरपुरा ड्यूटी पर जा रहे थे. हाथसारा और दुमा गांव के बीच तालाब के पास उनकी बाइक रोक कर अपराधियों ने सीने में छह गोलियां उतार दीं. सुबह लगभग पांच बजे उपमुखिया चिंतामणि दे ने शव को देखा तो लोगों व पुलिस को सूचना दी.

बाबूलाल मरांडी ने की घटना की निंदा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्रवीट कर घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कानून व्यवस्था के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजधर्म का निर्वहन करने की सलाह दी. कहा कि झारखंड में अपराध चरम पर है.

जमीन विवाद में हत्या हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

-संजीव कुमार, एसएसपी

Also Read: कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का धनबाद दौरा आज, कर सकते हैं कई घोषणाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें