16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scholarship Scam: खुल रही है घोटाले की परत, जांच के घेरे में पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी

अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति में घोटाले की जांच की आंच अब पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी पूनम कच्छप तक पहुंच गयी है. पूनम कच्छप दयानंद दुबे से पहले इस पद पर प्रभार में थीं.

धनबाद : अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति में घोटाले की जांच की आंच अब पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी पूनम कच्छप तक पहुंच गयी है. पूनम कच्छप दयानंद दुबे से पहले इस पद पर प्रभार में थीं. उनके कार्यकाल में भी छात्रवृत्ति वितरण में फर्जीवाड़ा के साक्ष्य मिले हैं. इसका खुलासा उपायुक्त द्वारा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार के नेतृत्व में गठित जांच टीम की रिपोर्ट से हुआ है.

टीम ने उनके कार्यकाल में वितरीत की गयी छात्रवृत्ति में जांच की आवश्यकता बतायी है. जांच टीम ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि उनके कार्यकाल में भी सरकारी राशि की गबन हुआ है, और उनकी संलिप्तता इसमें नहीं है. इसे देखते हुए सुश्री कच्छप के कार्यकाल के विस्तृत जांच की अनुशंसा की गयी है.

चतरा से हुई थी शुरुआत : राज्य में सबसे पहले वर्ष 2017-18 के दौरान चतरा में छात्रवृत्ति के वितरण में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था. उस वर्ष चतरा में 9.3 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. बताया जाता है कि इस घोटाले में शामिल कई जालसाज उस समय कानूनी कार्रवाई से बच गये थे. इसके बाद एक वर्ष तक शांत रहने के बाद उस घोटले में कानूनी कार्रवाई से बचे लोगों ने नया गैंग बना लिया. धनबाद को अपना निशाना बनाया है. उनके काम करने का तरीका भी बिल्कुल वहीं रहा है. जैसा कि उन लोगों ने चतरा में किया था. उस मामले में वहां कल्याण पदाधिकारी समेत विभाग के कर्मियों को जेल जाना पड़ा था. इस बार धनबाद में इसके आसार बनने लगे हैं.

धनबाद में सबसे अधिक छात्रवृत्ति

धनबाद 13506

गिरिडीह 4452

बोकारो 377

चतरा 6

देवघर 445

दुमका 3189

गढ़वा 4286

गोड्डा 465

गुमला 7153

हजारीबाग 4712

जामताड़ा 208

खुंटी 287

कोडरमा 583

Also Read: योगी राज में अगर शोले के ‘वीरू’ बने तो खैर नहीं, सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम

लंबे समय से सक्रिय है चतरा गैंग : जिस चतरा गैंग के ऊपर वर्ष 2019-20 के दौरान जिले में करीब 10 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम देने का आरोप है. वह धनबाद में लंबे समय सक्रिय है. उनके संपर्क में कल्याण विभाग के कर्मी पहले से हैं. यह बात भी सामने आ रही है कि इस गैंग ने वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान भी जिले में कई छात्रों में कल्याण विभाग के कर्मियों से साठगांठ कर फर्जी छात्रों को छात्रवृत्ति दिलायी गई थी. लेकिन वर्ष 2019-20 के दौरान इस गैंग ने बड़े स्तर पर इस घोटाले को अंजाम दिया है.

गैंग के सदस्य हाल तक थे सक्रिय : चतरा गैंग के सदस्य 2020-21 के दौरान भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करने के फिराक में थे. इस बार उनका इरादा पहले से अधिक स्कूलों को इसमें शामिल करना था. वे इसमें कामयाब भी हो चले थे. वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति के लिए स्कूलों के निबंधन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है. अब तक 400 से अधिक स्कूलों ने निबंधन के लिए आवेदन दे दिया है. लेकिन जैसे वर्ष 2019-20 के दौरान छात्रवृत्ति के वितरण बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. इस गैंग के सदस्यों ने अपना काम रोक दिया.

Also Read: झारखंड राज्य स्थापना दिवस : 20 साल का अपना युवा झारखंड नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा-सीएम हेमंत सोरेन

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें