11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्मार्ट सिटी के लिए धनबाद में निवेशकों की तलाश, एक हजार करोड़ की योजना की सीईओ ने दी जानकारी

चौथे चरण के बिड में इंस्टीट्यूशनल, काॅमर्शियल, मिक्स यूज, पब्लिक व सेमी पब्लिक प्रकृति के बड़े प्लॉट्स उपलब्ध हैं. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट को प्राथमिकता देने के लिए 21 प्रतिशत भू-खंड रखा गया है.

स्मार्ट सिटी में धनबाद के इन्वेस्टर भी भागीदारी निभायें. 1000 करोड़ का प्रोजेक्ट है. रांची के धुर्वा में 656 एकड़ भू-खंड पर स्मार्ट सिटी बन रहा है. झारखंड के निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर है. पहले बिड में तीन ग्रुप ने बिड किया था. इaसमें धनबाद के तीन इन्वेस्टर ने अपनी भागीदारी निभायी. यह कहना है रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीइओ अमित कुमार का. वह बुधवार को धनबाद क्लब में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : निजी इन्वेस्टमेंट से इस भूखंड का विकास करना राज्य सरकार का उद्देश्य है. इसलिए यहां आवासीय भूखंड से एक तिहाई मूल्य पर इन्वेस्टर को जमीन उपलब्ध करायी जा रही है.

चौथे चरण के बिड में इंस्टीट्यूशनल, काॅमर्शियल, मिक्स यूज, पब्लिक व सेमी पब्लिक प्रकृति के बड़े प्लॉट्स उपलब्ध हैं. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट को प्राथमिकता देने के लिए 21 प्रतिशत भू-खंड रखा गया है. प्रोजेक्ट को ग्रीनफील्ड के रूप में विकसित करने के लिए 37 प्रतिशत जमीन ग्रीन एरिया के लिए रखी गयी है. पूरी 656 एकड़ जमीन आपस में जुड़ी हुई है. यहां पर कई तरह की संरचनाएं बनकर तैयार है. इसमें कनेक्टेड सड़क, साइकिल ट्रैक, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 12 एमएलडी का वाटर रेजर्वर, गैस इंसुलेटेड पावर स्टेशन के साथ एक शहर की सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. स्मार्ट सिटी में अंडरग्राउंड वायरिंग, ड्रेनेज सिस्टम, गैस पाइपलाइन,ऑप्टिकल फाइबर के अलावा भविष्य को देखते हुए एक्स्ट्रा डक्ट भी रखा गया है. इन्वेस्टर को पांच साल में काम करके दिखाना है. .इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने भी संबोधित किया. गौरतलब है कि पूरे शहर में जगह-जगह एलइडी पर रांची स्मार्ट सिटी के बारे में बताया जा रहा है.

इन्होंने किया है निवेश

धनबाद के तीन इन्वेस्टर हरेंद्र सिंह, मनोज मोदी व निलेश डोकानिया ने रांची स्मार्ट सिटी में निवेश किया है. चौथे चरण में 36 प्लॉट की नीलामी हो रही है. सात अक्तूबर तक बिड में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करना है. इसके बाद ऑक्शन की तिथि निर्धारित की जायेगी.

Also Read: धनबाद में जमींदोज हुई महिलाओं का शव 45 घंटे बाद उठा, छह-छह लाख रुपये का मुआवजा और पुनर्वास का मिला आश्वासन

क्रेडाई ने सीइओ को भेंट की ग्रीन मोमेंटो व गणपति की मूर्ति

क्रेडाई की ओर से रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीइओ अमित कुमार को गणपति की मूर्ति व ग्रीन मोमेंटो भेंट की. अध्यक्ष अमरेश सिंह, सचिव मनोज मोदी, निलेश डोकानिया आदि थे.

ये थे उपस्थित

उद्योगपति सुरेंद्र कुमार सिन्हा, जीटा के राजीव शर्मा, बिल्डर एसोसिएशन के बिनय कुमार सिंह, जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, सीए सह मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के अनील मुकीम, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल, उद्योगपति नंदलाल अग्रवाल, क्रेडाई के अमरेश सिंह, मनोज मोदी, बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें