12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के SNMMCH भवन को मिलेगा कॉरपोरेट लुक, दिल्ली की कंपनी ने शुरू किया अस्पताल का सर्वे

धनबाद के SNMMCH भवन का कायाकल्प किया जायेगा. इसका रीनोवेशन करने के लिए दिल्ली की केयर एंड सर्व कंपनी को जिम्मेवारी दी गयी है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कंपनी ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है.

Dhanbad News: बड़े प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के भवन का कायाकल्प किया जायेगा. यहां ओपीडी से लेकर इंडोर तक रीनोवेशन कार्य को स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने हरी झंडी प्रदान कर दी है. दिल्ली की केयर एंड सर्व कंपनी को रीनोवेशन का काम करने की जिम्मेवारी दी गयी है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कंपनी ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है. कंपनी के प्रतिनिधि अस्पताल के हर विभाग का निरीक्षण कर रीनोवेशन से संबंधित होने वाले कार्य का इस्टिमेट तैयार कर रहे हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कुछ दिनों पूर्व एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सुविधाएं विकसित करने का निर्देश दिया था.

लगेंगी आरामदायक कुर्सियां, अंडरग्राउंड होंगे तार

एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार अस्पताल के रीनोवेशन कार्य में बिल्डिंग के अंदर, ओपीडी से इंडोर तक हर कमरे का रंग रोगन होगा. हर कमरे की खिड़कियां बदलकर नये पर्दे लगाए जायेंगे. ओपीडी में डॉक्टरों के चैंबर में फॉल्स सीलिंग लगायी जायेगी. बिजली के तार अंडरग्राउंड होंगे. आरामदायक कुर्सियां लगेंगी.

Also Read: धनबाद के SNMMCH में MBBS में नामांकन के लिए बढ़ी तारीख, इस दिन से दूसरे राउंड की होगी काउंसलिंग शुरू
गायनी विभाग के लिए बनाया जायेगा नया भवन

अस्पताल के गायनी विभाग में बेड भरे रहने की समस्या बनी रहती है. यहां सौ बेड उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को बेड के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार सिंह ने गायनी विभाग के ऊपरी तल पर नया भवन बनाने का सुझाव दिया था. रीनोवेशन कार्य को लेकर पहुंची कंपनी की टीम नए भवन निर्माण को लेकर भी इस्टीमेट तैयार करेगी.

ओपीडी से अंधेरा दूर होगा, लगायी जायेंगी बड़ी-बड़ी खिड़कियां

ओपीडी में कई ऐसी जगह है जहां दिन में भी अंधेरा रहता है. ऐसे में यहां 24 घंटे लाइट जलती रहती है. बिजली कटने पर अंधेरा हो जाता है. विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के दौरे के समय भी बिजली कटने पर उन्होंने अंधेरे में ही निरीक्षण किया था. समस्या को दूर करने के लिए ऐसी जगहों को चिह्नित कर वहां बड़ी खिड़कियां लगायी जायेंगी.

अस्पताल में सुविधाएं विकसित करने को लेकर रीनोवेशन किया जाएगा. मुख्यालय की ओर से इस काम के लिए दिल्ली की कंपनी का चयन किया गया है. कंपनी के प्रतिनिधि इस्टिमेट तैयार कर रहे हैं. इस्टीमेट बनने के बाद मुख्यालय के निर्देश पर रीनोवेशन का काम शुरू होगा.

-डॉ अरुण कुमार बरनवाल, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें