15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा से रोशन होगा धनबाद का मेडिकल कॉलेज, 200 केवीए क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की कवायद शुरू

धनबाद का मेडिकल कॉलेज सौर ऊर्जा से रोशन होगा. इसके लिए 200 केवीए क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है. जरेडा को सोलर पैनल लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) सौर ऊर्जा से रोशन होगा. मेडिकल कॉलेज में सोलर प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रबंधन के अनुसार शुरुआत में मेडिकल कॉलेज में सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली को इस्तेमाल में लाया जायेगा. कॉलेज के सभी कक्षा से लेकर विभिन्न कार्यालय, सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली से रोशन होगा. प्लांट लगने के बाद बिजली बिल के रूप में बड़ी राशि की बचत होने की संभावना प्रबंधन ने जतायी है. बता दें कि स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज में सोलर प्लांट लगाने की कवायद शुरू की गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय से सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए सामान भेज दिया गया है.

पुराने पोस्टमॉर्टम हाउस की छत पर लगेगी प्लांट

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार झारखंड रिन्युअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जरेडा) को प्लांट लगाने का कार्य सौंपा गया है. सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) योजना में जरेडा को तकनीकी मदद करेगी. प्लांट स्थापित करने के लिए स्थल का चयन पूरा कर लिया गया है. कॉलेज के पीछे पुराने पोस्टमार्टम हाउस की छत पर सोलर प्लांट लगाया जायेगा. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार सोलर प्लांट की क्षमता 200 केवीए की होगी. इससे पूरे मेडिकल कॉलेज में बिजली सप्लाई की जायेगी. सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली बचने पर इसे अस्पताल में सप्लाई करने की भी योजना है.

बिजली बिल के रूप में हर माह छह लाख रुपये की होगी बचत

वर्ततमान में मेडिकल कॉलेज में जेबीवीएनएल की बिजली सप्लाई की जाती है. बिजली बिल के रूप में हर माह लगभग छह लाख रुपये खर्च होता है. बिजली सप्लाई शुरू होने से बिल के रूप में हर माह होने वाले लगभग छह लाख रुपये की बचत होगी.

मेडिकल कॉलेज में सोलर प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. स्थल का चयन कर लिया गया है. जल्द ही जरेडा प्लांट लगाने का कार्य शुरू करेगी. आने वाले एक-दो माह में इससे बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा.

डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, प्राचार्य, एसएनएमएमसीएच

Also Read: बिजली बिल कर दो जमा, नहीं तो कट जायेगी बिजली…बकाया भुगतान के लिए JBVNL ने तैयार की म्यूजिक थेरेपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें