23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट लेवल शूटर धनबाद की कोनिका ने हावड़ा में किया सुसाइड, प्रशिक्षण के लिए सोनू सूद ने दिया था जर्मन राइफल

jharkhand news: धनबाद की एयर राइफल शूटर कोनिका लायक ने हावड़ा में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने उसका शव को कमरे से बरामद किया है. हावड़ा में रहकर शूटिंग का ट्रेनिंग ले रही थी. कोनिका को अभिनेता सोने सूद ने ट्रेनिंग के लिए जर्मन राइफल भी दिया था.

Jharkhand news: धनबाद की एयर राइफल शूटर कोनिका लायक (28 वर्ष) ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा क्षेत्र में सुसाइड कर ली है. उसका शव एक लेडिज गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे से लटका पाया. धनबाद के अनुग्रह नगर में रहनेवाले पार्थ प्रतीम लायक की बेटी कोनिका हावड़ा के बाली थाना क्षेत्र के 105/1, बिरेश्वर चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुक्ति नीड़ लेडिज गेस्ट हाउस में रहती थी. वह बीते 19 जुलाई को धनबाद से हावड़ा गयी थी.

इस मामले में बंगाल के बाली थाना पुलिस ने बताया कि कनिका जयदेव कर्मकार की देखरेख में पीएन घोष रोड में शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही थी. एयर राइफल शूटर कनिका जिस लेडिज गेस्ट हाउस में रहती थी. वहां उसके अलावा 9 अन्य महिलाएं भी रहती हैं. घटना के समय ये सभी अपने कार्य पर चली गयी थीं.

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

बाली पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह उसे सूचना मिली कि मुक्ति नीड़ लेडिज गेस्ट हाउस में रहनेवाली कोनिका लायक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही कोनिका को फांसी के झूले में झुलते पाया गया. वहीं, बाली पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. गेस्ट हाउस प्रबंधन से खिलाड़ी के परिजन का पता और संपर्क नंबर लेकर पुलिस ने उन्हें घटना के बारे में बताया.

Also Read: NHM में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल, CS और DSO का नाम लेकर किया था सौदा, जांच टीम गठित
राइफल पाकर दमक उठा था चेहरा

अभिनेता सोनू सूद की मदद से कोयलांचल की बेटी व शूटर कोनिका लायक की खुद की राइफल होने का सपना पूरा हुआ था. उसका लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना था. जब कोनिका को जर्मन राइफल मिली, तो उसका चेहरा खुशी से दमक उठा था. दरअसल, राष्ट्रीय टीम में चयनित होने के बाद भी राइफल नहीं होने के कारण वह प्रतिस्पर्द्धा में हिस्सा नहीं ले पायी थी. कोनिका लायक ने वर्ष 2013 में कॉलेज के एनसीसी में हिस्सा लिया था. वहीं से शूटिंग में दिलचस्पी पैदा हुई. वह वर्ष 2014 से शूटिंग के प्रति समर्पित हो गयी.

राजस्तरीय प्रतियोगिताओं में ले चुकी थी हिस्सा

कोनिका लायक राजस्तरीय कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थी. उसने राज्य के लिए चार बार गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता था. वह जुलाई महीने में हावड़ा में शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. प्रतिभावान बेटी की मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें