12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : दो दिन में 10 रुपये प्रति किलो बढ़ा प्याज का दाम, हरी सब्जी भी हुई महंगी, जानें क्या है कीमत

वाहन चालकों की हड़ताल का असर गृहणियों की रसोई पर भी पड़ा. हमेशा गुलजार रहनेवाले स्टील गेट के सब्जी बाजार में मंगलवार को थोड़ी भी रौनक नहीं थी. बाहर से आनेवाले सब्जी विक्रेता भी कम आये.

वाहन चालकों की हड़ताल का असर गृहणियों की रसोई पर भी पड़ा. हमेशा गुलजार रहनेवाले स्टील गेट के सब्जी बाजार में मंगलवार को थोड़ी भी रौनक नहीं थी. बाहर से आनेवाले सब्जी विक्रेता भी कम आये. जो प्याज तीन दिन पहले 30 रुपये प्रति किलो था, हड़ताल की वजह से 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा था. दुकानदारों का कहना है 50 से 60 रुपये किलो तक प्याज का भाव पहुंच सकता है. वहीं हरी सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही थी. वाहन नहीं चलने के कारण ढांगी, बलियापुर, पोखरिया, टुंडी, गोविंदपुर से आनेवाले सब्जी विक्रेता नहीं आ पाये.

कोई ऑटो रिजर्व कर तो कोई बाइक से पहुंचा सब्जी बेचने

पोखरिया से आनेवाली ज्योत्सना ने बताया ऑटो नहीं चल रहा है. बहुत परेशानी है. ताजी सब्जियां बहुत देर तोड़कर नहीं रख सकते, इसलिए ऑटो रिजर्व कर आना पड़ा. दो सौ की जगह तीन सौ रुपया ऑटो का भाड़ा देना पड़ा. ढांगी से आयी सुखमनी कहती हैं मेरा घरवाला ऑटो चलाता है. वह पहुंचाकर चला गया. 60 वर्षीय दुखिया मंझयाइन पोखरिया से पका पपीता व कद्दू लेकर सब्जी मंडी पहुंची थी. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा मोटरसाइकिल से पहुंचा दिया. 50 रुपये पपीता व 40 रुपये कद्दू था. मेरा सारा माल बिक गया. आलू प्याज के विक्रेता कहते हैं आलू का दाम वही है, प्याज की कीमत बढ़ी है.

सब्जी की कीमत

  • पत्तागोभी 30 रुपये किलो

  • फूल गोभी 30 से 40 रुपये जोड़ा

  • टमाटर 30 से 40 रूपये किलो

  • बीन्स 40 से 50 रुपये किलो

  • लौकी 30 से 40 रुपये किलो

  • मूली 20 रुपये किलो

  • गाजर 40 रुपये किलो

  • चुकंदर 40 रुपये किलो

  • पालक 40 रुपये किलो

  • कटहल दो सौ रुपये किलो

  • मेथी साग 60 रुपये किलो

Also Read: धनबाद : ढाई करोड़ के घोटाला में सीबीआइ ने सौंपी पांच के विरुद्ध चार्जशीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें