12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : आईआईटी आईएसएम के 43वां दीक्षांत समारोह में छात्रों को उपराष्ट्रपति प्रदान करेंगे गोल्ड मेडल

आईआईटी आईएसएम का 43वां दीक्षांत समारोह 80 मिनट का होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं.

आईआईटी आईएसएम का 43वां दीक्षांत समारोह 80 मिनट का होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं. उपराष्ट्रपति के आने के बाद शाम पांच बजे फोटोग्राफी के साथ कार्यक्रम विधिवत शुरू हो जाएगा. इसके बाद संस्थान के रजिस्ट्रार के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति व विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन समेत अन्य के साथ एकेडमिक प्रोसेशन मुख्य कार्यक्रम स्थल पेनमैन हॉल में पहुंचेगा. इसके बाद कुलगीत प्रस्तुत किया जायेगा. फिर निदेशक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद बीओजी के चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत का संबोधन होगा. उनके बाद विशिष्ट अतिथि राज्यपाल का संक्षिप्त संबोधन होगा. उनके बाद मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबोधन होगा. उनके संबोधन के लिए 25 मिनट निर्धारित है. उनके संबोधन विभिन्न कोर्स के टॉपर छात्रों को उपराष्ट्रपति उपाधि व मेडल प्रदान करेंगे. 43वें दीक्षांत समारोह में प्रेसिंडेंट गोल्ड मेडल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अर्पण दास को प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार वितरण के बाद राष्ट्रगान होगा. इसके साथ कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा. इसके बाद उपराष्ट्रपति यहां से प्रस्थान कर जायेंगे.

अर्पण दास को मिलेंगे कुल छह मेडल

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के छात्र अर्पण दास को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल के साथ कुल छह मेडल व कैश अवार्ड मिलेंगे. इसमे से दो मेडल, विभाग का गोल्ड मेडल और प्रेसिंडेंट गोल्ड मेडल उपराष्ट्रपति प्रदान किया जायेगा. अर्पण को अन्य चार स्पांसर मेडल मिलेंगे. इनमें एसबीआइ कैश अवार्ड, स्वर्गीय पूनम सिंह मेमोरियल कैश अवार्ड, आइआइटी आइएसएम एल्मुनाइ एसोसिएशन बेस्ट अंडर ग्रेजुएट (जेइइ) और नीरजा सहाय मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा.

Also Read: धनबाद : पीके रॉय कॉलेज में प्लेसमेंट सेल ने किया वेबिनार का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें